बरेली : प्रेम नगर थाना क्षेत्र के हार्टमैन इलाके में रहने वाले 50 वर्षीय सद्दीक हुसैन की पत्नी 46 वर्षीय बब्बो की नौ अप्रैल को मौत हो गई थी. बब्बो के पति का कहना है कि बब्बो ने नाराज होकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसने पुलिस के डर से चोरी से रातों रात कब्रिस्तान में बब्बो के शव को दफना दिया था.
छोटे बेटे ने लगाया मां की हत्या का आरोप
बब्बू के छोटे बेटे यूसुफ ने अपनी मां की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. यूसुफ का कहना है कि मकान के लालच में उसके पिता, भाई और भाभी ने मिलकर पहले उसकी मां की गला दबाकर हत्या की और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए पेट्रोल डालकर जला दिया. फिर जल्दी से बब्बो के शव को दफना दिया गया.
यह भी पढ़ें : पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, डबल मर्डर के तीन वांछित गिरफ्तार
छोटे बेटे यूसुफ को हुआ शक
मां की मौत के बाद घर पहुंचे छोटे बेटे यूसुफ ने जब बब्बो के शव देखा तो उसको मां की हत्या का शक हुआ. यूसुफ ने चुपके से मां की लाश की वीडियो बना ली जिसमें बब्बो की जीभ बाहर निकली हुई थी. तभी उसको मां की हत्या का शक हुआ. यूसुफ का कहना है कि जब उसने मां की मौत का कारण पूछा तो उसके पिता ने बताया कि मां ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. मां की मौत के बाद सदमे में उस वक्त कुछ बोल ना सका. धीरे-धीरे वह घर वालों की बातों को सुनता रहा और उसका शक और ज्यादा पक्का हुआ तो उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान को प्रार्थना पत्र देकर मां की हत्या का आरोप अपने पिता और भाई भाभी पर लगाया.
पुलिस ने अपने स्तर से की जांच
बब्बो की हत्या की शिकायत करने वाले यूसुफ ने पुलिस को सबूत के तौर पर घटना वाले दिन के वीडियो और फोटो दिखाएं जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से भी जांच कराई जांच में महिला की हत्या होने का आशंका लगी.
जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने आसपास के लोगों से जांच पड़ताल करने के बाद बब्बो की हत्या का मुकदमा प्रेम नगर थाने में दर्ज कर बब्बो के पति सद्दीक हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
9 अप्रैल को हुई बब्बो की मौत के बाद तो घर वालों ने चुपके से शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था. पुलिस ने जिला अधिकारी नीतीश कुमार से परमिशन ली जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार की मौजूदगी में बब्बो के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.