बरेलीः बहेड़ी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि पांच दरिंदों ने तमंचे के बल पर गन्ने के खेत में ले जाकर न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दरिंदगी की इन्तेहां
घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को गांव के एक लड़के ने दो नाबालिग किशोरियों को तमंचे के बल पर गन्ने के खेत में ले गया, जहां पर पहले से चार लड़के मौजूद थे. पांचों दरिंदों ने 14 साल और 17 साल की दोनों लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पीड़िता के विरोध करने पर मारपीट भी की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गुरुवार को जब वीडियो गांव में चर्चा का विषय बना तो पीड़ित किशोरी के पिता ने बहेड़ी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: जीजा संग जा रही साली से गैंगरेप, वीडियो वायरल
एक आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि पीड़िता के पिता ने थाना बहेड़ी पर लिखित सूचना दी कि 17 नवंबर को दोपहर नाबालिग पुत्री, जिसकी उम्र 17 वर्ष और नाबालिग भांजी, जिसकी उम्र 14 वर्ष के साथ 5 दरिंदो ने गैंगरेप किया. साथ ही उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सूचना पर तत्काल थाना बहेड़ी पुलिस ने मु0अ0सं0 888/19 धारा 376डी/506 और 3/4 पाक्सो एक्ट, 67ए आईटी एक्ट के तहत 05 अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह आरोपी गांव का ही रहने वाला है.