बरेली: प्रदेश की योगी सरकार ने गरीब परिवारों के बच्चों का भविष्य सुधारने की योजना तैयार की है. इस योजना के तहत इन परिवारों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और देखभाल का खर्च सरकार उठाएगी. सरकार ने इस योजना को 'स्पॉन्सरशिप योजना' नाम दिया है. इस योजना के अंतर्गत बरेली जिले के करीब 25 बच्चों का चयन किया गया है.
इस 'स्पॉन्सरशिप योजना' के तहत बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ बेहतर खाना और कपड़े भी दिए जाएंगे. इससे उत्तर प्रदेश सरकार इन गरीब परिवारों को प्रत्येक माह दो हजार रुपये की आर्थिक मदद भी प्रदान करेगी.
पिछले साल हुआ था 15 बच्चों का चयन
बात अगर इस योजना की करें तो पिछले साल जिले से सिर्फ 15 बच्चों का चयन किया गया था. उनके परिवारों को योगी सरकार ने दो हजार की आर्थिक सहायता भी दी थी.
इस साल 25 बच्चों का हुआ चुनाव
'स्पॉन्सरशिप योजना' के लिए जिले के प्रोबेशन विभाग ने अभी तक 25 बच्चों का चुनाव कर लिया है. इस योजना की खासियत यह है कि सभी बच्चों को अपने घर पर ही बेहतर परवरिश मिल सकेगी.
अंतिम चरण में है तैयारी
जिला प्रोबेशन विभाग ने चयनित बच्चों के नाम शासन को भेजने की अंतिम तैयारी कर ली है. इस योजना का लाभ सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं.
स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिले से 25 बच्चों का चयन किया गया है. चयनित परिवारों को दो हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को मिलेगा जो किसी और सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहे हो.
नीता अहिरवार, डिप्टी डायरेक्टर, महिला कल्याण विभाग