बरेली: जिले के बिशारतगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 13 गायों की मौत हो गई, जबकि 2 गाय गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. ट्रेन से गाय के कटने की सूचना पर जीआरपी और स्थानीय विसारतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं सभी गायों के शवों को जेसीबी से जमीन में खुदाई करवाकर दफना दिया गया. साथ ही घायल गायों को पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवा दिया गया है.
ट्रेन बनी गायों की मौत की वजह
आपको बता दें कि बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से 13 गायों की मौके पर ही मौत हो गई थी. सुबह जब ग्रामीण रेलवे लाइन की तरफ पहुंचे तो इतनी सारी गायों के शवों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे लाइन के किनारे गायों के शव पड़े हैं. सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस पहुंची. जेसीबी से खुदाई कर शव को दफनाया गया और घायल गायों को इलाज के लिए भिजवा दिया गया है.
जीआरपी इंस्पेक्टर विनय सिंह राणा ने बताया कि 13 गायों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. वहीं 2 गायें घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गायों के ट्रेन से कटने की सूचना पर मेनका गांधी की संस्था पीएफए की टीम के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए.