ETV Bharat / state

मातम में बदलीं खुशियां: बारात की जगह दूल्हे का निकला जनाजा - बाराबंकी में शादी से पहले युवक की मौत

मामला बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र का है. यहां दुल्हा बारात लेकर निकलने ही वाला था कि निकाह से पहले घर में मातम पसर गया. करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दुल्हे की मौत हो गई.

दूल्हे का जनाजा
दूल्हे का जनाजा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 10:30 PM IST

बाराबंकी: निकाह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब दूल्हे के सिर सेहरा सजने से पहले ही उसका जनाजा उठ गया. एक दर्दनाक हादसे में दूल्हा बनने जा रहे मेराज की अचानक मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे इलाके में कोहराम मच गया.


बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ गांव निवासी तफज्जुल के घर से बुधवार को बारात निकलनी थी. तफज्जुल के बेटे मेराज की बारात सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के तिलपुरा गांव में कल्लू के घर जाने वाली थी. तफज्जुल के घर बारात में शामिल होने के लिए मेहमान भी जुट चुके थे. घरवाले बारात जाने की तैयारियों में लगे हुए थे. दूल्हा मेराज भी बारात की तैयारियों में लगा था. अचानक मेराज की चीख ने घरवालों के होश उड़ा दिए.


दरअसल, मेराज घर के पड़ोस में स्थित एक मस्जिद में नहाने के लिए गया हुआ था. मस्जिद में लगे टुल्लू पम्प को जैसे ही उसने छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया. मेराज की चीख सुन परिजन आनन-फानन में घटनास्थल की ओर भागे. अचेत अवस्था में पड़े मेराज को इलाज के लिए जहांगीराबाद के अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके मरने की पुष्टी कर दी. हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. दूल्हे के मौत की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. बारात की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.


उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है. मृतक के परिजनों के अनुरोध पर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने रोते बिलखते हुए मेराज के शव को सुपुर्दे ए खाक कर दिया.

बाराबंकी: निकाह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब दूल्हे के सिर सेहरा सजने से पहले ही उसका जनाजा उठ गया. एक दर्दनाक हादसे में दूल्हा बनने जा रहे मेराज की अचानक मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे इलाके में कोहराम मच गया.


बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ गांव निवासी तफज्जुल के घर से बुधवार को बारात निकलनी थी. तफज्जुल के बेटे मेराज की बारात सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के तिलपुरा गांव में कल्लू के घर जाने वाली थी. तफज्जुल के घर बारात में शामिल होने के लिए मेहमान भी जुट चुके थे. घरवाले बारात जाने की तैयारियों में लगे हुए थे. दूल्हा मेराज भी बारात की तैयारियों में लगा था. अचानक मेराज की चीख ने घरवालों के होश उड़ा दिए.


दरअसल, मेराज घर के पड़ोस में स्थित एक मस्जिद में नहाने के लिए गया हुआ था. मस्जिद में लगे टुल्लू पम्प को जैसे ही उसने छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया. मेराज की चीख सुन परिजन आनन-फानन में घटनास्थल की ओर भागे. अचेत अवस्था में पड़े मेराज को इलाज के लिए जहांगीराबाद के अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके मरने की पुष्टी कर दी. हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. दूल्हे के मौत की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. बारात की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.


उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है. मृतक के परिजनों के अनुरोध पर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने रोते बिलखते हुए मेराज के शव को सुपुर्दे ए खाक कर दिया.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की गई जान, टॉप-3 में बिहार, दिल्ली और यूपी

Last Updated : Jun 16, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.