बाराबंकी: जिले में भारी बारिश होने के कारण कई जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. सड़कों पर पानी भरने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. नगर पंचायत टिकैतनगर में जल निकासी न होने के कारण सड़कों पर जलभराव है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा लगातार जल निकासी के लिए प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है. पूरे नगर पंचायत में पानी भरा हुआ है.
बताते चलें इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे नगर पंचायत टिकैतनगर में जलभराव की समस्या आ गई है. जिले में कुछ लोग तालाबों के किनारे अपना मकान बनाए हुए थे. उन मकानों में भी पानी घुस गया है, जिससे उनको भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एक तरफ जहां जिले में लोग कोरोना से त्रस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ की भी मार झेल रहे हैं. लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिले में कुछ लोगों के कच्चे मकान भी बारिश के कारण ढह गए, इस समस्या से भी लोग काफी परेशान हैं.
वहीं टिकैतनगर निवासी हरेंद्र सिंह ने बताया की रात में अत्यधिक बारिश होने के कारण रोड पर जलभराव हो गया. तेज हवा के चलने से कई पेड़ भी गिर गए, जिससे कई इलाकों की लाइन प्रभावित हुई है. आंधी के चलते 11 हजार वोल्टेज लाइन टूट गई, जिसे विद्युत विभाग सही कर रहा है. शीघ्र ही लोगों को विद्युत सप्लाई मिलेगी.