बाराबंकी: जिले के रामनगर महादेवा पुलिस चौकी के पुलिकर्मियों पर लोगों ने फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया है. साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी भेंट किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी इंचार्ज क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य कर रहे हैं. जिसे देखने के बाद सभी ने उन्हें सम्मानित करने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग इकट्ठे होकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की जमकर सराहना की.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर की पलक बनी मिसाल, 75 हजार मास्क और 3700 लीटर सैनिटाइजर प्रशासन को दिए
स्थानीय अनिल अवस्थी ने बताया कि चौकी इंचार्ज इस क्षेत्र में एक गार्जियन की तरह अपना फर्ज निभा रहे हैं. सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे हैं. साथ ही भूखे लोगों को खाना खिलाने और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने की भी व्यवस्था की है. जिससे किसी ग्रामीण को कोई दिक्कत नहीं होती. वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक लोकप्रिय चौकी इंचार्ज के नजरिए से पहचाने जाते हैं.