बाराबंकी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. दल बदल की राजनीति का रंग हो या नेताओं का एक दूसरे पर जुबानी हमला. प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सियासी पारा उफान पर है. कोविड गाइडलाइंस (UP Covid guidelines) के चलते रैलियां और चुनावी जनसभाएं भले ही नही हो रही हों, लेकिन मतदाताओं ने अपना माइंड मेकअप कर लिया है. छह विधानसभाओं वाले बाराबंकी जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है.
बाराबंकी जिले में पांचवे चरण में मतदान है. राजधानी लखनऊ से सटे होने के चलते यहां चुनावी चर्चाएं अभी से ही चरम पर हैं. ईटीवी भारत की टीम क्षेत्रों में जा-जाकर मतदाताओं का मूड जानने की कोशिश कर रही है. लोकतंत्र का महापर्व में पुरुषों और महिलाओं के साथ-साथ थर्ड जेंडर (Third Gender) यानी किन्नर समाज भी अपनी भागेदारी निभाता है.
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद के अभिनव को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, PM मोदी ने दी बधाई
ईटीवी भारत की टीम ने थर्ड जेंडर के मतदाताओं का चुनावी मिजाज जानने की कोशिश की. ज्यादातर किन्नरों ने पिछली सरकारों पर अपनी उपेक्षा का दर्द बयां किया. किन्नरों का कहना है कि सरकार कोई भी बने लेकिन हमारा भी ख्याल रखे.
जिले में थर्ड जेंडर
बाराबंकी जिले में कुल 80 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 33 मतदाता बाराबंकी विधानसभा में हैं, जबकि सबसे कम 9 रामनगर विधानसभा में हैं. वर्ष 2017 में थर्ड जेंडर के महज 3 वोट ही पड़े थे. लिहाजा इस बार जिला प्रशासन इनको शत प्रतिशत वोट के लिए प्रेरित कर रहा है.
विधानसभा थर्ड जेंडर वोटर
बाराबंकी -33
जैदपुर सुरक्षित -14
कुर्सी -10
दरियाबाद -09
हैदरगढ़ -09
रामनगर -05
किन्नर समाज में 27 फरवरी को होने जा रहे मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. हालांकि सरकार किसकी बने इसको लेकर इनमें कोई दिलचस्पी नहीं है. इनका कहना है कि जो भी सरकार बने दूसरे समाज की तरह इनके सम्मान का भी ध्यान रखे. वोटर आईडी कार्ड मिलने से किन्नर समाज में खुशी देखने को मिली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप