बाराबंकीः अब हर पखवाड़े सेना के बड़े अधिकारी भूतपूर्व सैनिकों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे और उसे रक्षा मंत्रालय तक पहुंचाएंगे. सेना द्वारा शुरू की गई इस अनोखी पहल से भूतपूर्व सैनिकों में खासा उत्साह देखने को मिला है.
सेना द्वारा एक अनोखी पहल की शुरूआत
भूतपूर्व सैनिकों को सिविल स्तर पर होनी वाली समस्याओं के समाधान के लिए सेना के बड़े अधिकारियों ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है. इस पहल में सेना के बड़े अधिकारी भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को रक्षा मंत्रालय तक पहुंचाएंगे. हालांकि इसके लिए जिले में सैनिक कल्याण बोर्ड भी बना है, बावजूद इसके भूतपूर्व सैनिकों का मनोबल न गिरे और उनकी समस्याओं का समय पर निपटारा किया जा सके, इसके लिए इस पहल की शुरूआत की गई है.
डोगरा रेजीमेंट की टीम ने लगाया कैंप
लखनऊ से आई डोगरा रेजीमेंट की टीम ने सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में कैंप लगाकर भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत की. टीम ने न सिर्फ उनकी समस्याएं जानी बल्कि उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनमें जोश पैदा करने का काम किया.
इसे भी पढ़ें- कमांडो-3 मूवी को लेकर मेरठ में पहलवानों ने किया प्रदर्शन, दृश्य हटाए जाने की मांग
सेना द्वारा शुरू की गई इस पहल से भूतपूर्व सैनिकों में खासा उत्साह दिखाई दिया. इस पहल से समय-समय पर एक दूसरे से मिल भी सकेंगे और वक्त आने पर देश के लिए फिर काम आ सकेंगे.
-जयप्रकाश मिश्रा, भूतपूर्व सैनिक