बाराबंकी: जिले में मामूली विवाद में रविवार को एक चाचा ने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी. घटना के बाद चाचा फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-अवैध संबंध के शक में पिता ने की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
मामूली विवाद में हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली के दारापुर गांव निवासी बलराम भुल्लू यादव के पुत्र सूरज यादव ने अपनी दादी से कुछ रुपये मांगे. दादी ने पैसे देने से मना कर दिया तो सूरज गुस्से में आ गया. उसने पलट कर दादी को जबाव दिया तो पास खड़े सूरज के चाचा ननकऊ यादव ने उसको एक तमाचा मार दिया. इसके बाद चाचा और भतीजे में लाठी डंडे चलने लगे. मारपीट में सूरज बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद आरोपी चाचा फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-छात्र की हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए जलाया शव, हिरासत में दो
जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही आरोपी चाचा की तलाश शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है.