ETV Bharat / state

गैंगस्टर मामले में दो तस्करों की 43 लाख की संपत्ति जब्त - बाराबंकी लेटेस्ट न्यूज

बाराबंकी में दो तस्करों की करीब 43 लाख की संपत्ति जब्त कर ली गई है. इन तस्करों पर प्रतिबंधित मवेशियों के मांस की तस्करी करने का आरोप है. इस मामले में तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों पर कार्रवाई हुई है.

etv bharat
गैंगस्टर मामले में दो तस्करों की 43 लाख की संपत्ति जब्त
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 7:52 PM IST

बाराबंकी: फतेहपुर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर के मामले में दो तस्करों की लाखों की संपत्ति जब्त कर ली गई है. इन तस्करों पर प्रतिबंधित मवेशियों के मांस की तस्करी करने का आरोप है. इस मामले में तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने करीब 43 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त किया है.

बता दें कि शनिवार को तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस के साथ 5 थानों की पुलिस फोर्स नाला पार दक्षिणी निवासी रईस के मकान पहुंची. पुलिस ने यहां मुनादी कराने के बाद आरोपी के दो मकान और स्कूटी जब्त कर लिया. इसके बाद जब्त संपत्ति को तहसीलदार के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस टीम ने मसौली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी उस्मान की तस्करी के जरिए अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- आगरा पुलिस ने की फरार गैंगस्टर्स भाइयों पर बड़ी कार्रवाई, 3.50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

पुलिस के मुताबिक रईस के दो मकान और स्कूटी है, साथ ही उस्मान की बाइक और भाड़ा गाड़ी को जब्त कर कुर्क कर दिया गया है. मौके पर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय समेत मोहम्मदपुर खाला और कुर्सी बड्डूपुर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही. एसपी उत्तरी ने बताया कि दो गैंगस्टर के मामले में गोवध कर मांस की तस्करी करने वाले दो आरोपियों की करीब 43 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: फतेहपुर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर के मामले में दो तस्करों की लाखों की संपत्ति जब्त कर ली गई है. इन तस्करों पर प्रतिबंधित मवेशियों के मांस की तस्करी करने का आरोप है. इस मामले में तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने करीब 43 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त किया है.

बता दें कि शनिवार को तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस के साथ 5 थानों की पुलिस फोर्स नाला पार दक्षिणी निवासी रईस के मकान पहुंची. पुलिस ने यहां मुनादी कराने के बाद आरोपी के दो मकान और स्कूटी जब्त कर लिया. इसके बाद जब्त संपत्ति को तहसीलदार के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस टीम ने मसौली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी उस्मान की तस्करी के जरिए अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- आगरा पुलिस ने की फरार गैंगस्टर्स भाइयों पर बड़ी कार्रवाई, 3.50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

पुलिस के मुताबिक रईस के दो मकान और स्कूटी है, साथ ही उस्मान की बाइक और भाड़ा गाड़ी को जब्त कर कुर्क कर दिया गया है. मौके पर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय समेत मोहम्मदपुर खाला और कुर्सी बड्डूपुर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही. एसपी उत्तरी ने बताया कि दो गैंगस्टर के मामले में गोवध कर मांस की तस्करी करने वाले दो आरोपियों की करीब 43 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.