बाराबंकी: थाना रामनगर के ग्राम सूडिहामऊ क्रिकेट मैच को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई. जिसकी सूचना पर कोतवाली रामनगर के कोतवाल रामचंद्र दल बल के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने विवाद को शांत करवाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को खालिसपुर के ग्राम जफरपुर में क्रिकेट मैच खेलने का आयोजन हुआ था. जिसमें सूडिहा मऊ कस्बा और खालिसपुर की टीम के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान रवि नाम के लड़के की पिटाई की गई थी. पुरानी रंजिश के चलते 14 जनवरी को फिर से विवाद हो गया था. जिस पर थाना रामनगर के कोतवाल रामचंदर सरोज पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को शांत करवाया और आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गए.
इसे भी पढे़ं- DDC सदस्यों को जीताने पर फोकस, ओवैसी से फर्क नहींः BJP