ETV Bharat / state

बाराबंकी: गैंगरेप के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बाराबंकी समाचार

कोरोना काल में भी प्रदेश में आए दिन आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को जनपद बाराबंकी में किशोरी के साथ दो दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस की टीम
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस की टीम
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:13 PM IST

बाराबंकी: घुघटेर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक किशोरी को अगवा कर गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

बाराबंकी के घुघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक शादी थी. इस शादी में शामिल होने के लिए स्थानीय महिला अपने परिवार के साथ गई थी. जबकि उसकी 13 वर्षीय किशोरी अकेली घर पर ही थी. मौके का फायदा फठाते हुए गांव के ही दो युवक अंकित और मुनेंद्र किशोरी को जबरन एक खेत में उठा ले गए. जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए.

देर रात शादी समारोह से परिजनों के लौटने के बाद पीड़ित किशोरी ने आपबीती सुनाई. बेटी के साथ हुई वारदात से परिवार वाले सकते में आ गए. परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तरह मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

वहीं मामले को लेकर पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए. गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक घुघटेर दुर्गेश कुमार मिश्रा को आरोपियों की लोकेशन पता लगी. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ रीवा सीवां तिराहे से दोनों आरोपियों मुनीन्द्र कुमार पुत्र राजेश कुमार और अंकित सोनी पुत्र लालता प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

बाराबंकी: घुघटेर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक किशोरी को अगवा कर गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

बाराबंकी के घुघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक शादी थी. इस शादी में शामिल होने के लिए स्थानीय महिला अपने परिवार के साथ गई थी. जबकि उसकी 13 वर्षीय किशोरी अकेली घर पर ही थी. मौके का फायदा फठाते हुए गांव के ही दो युवक अंकित और मुनेंद्र किशोरी को जबरन एक खेत में उठा ले गए. जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए.

देर रात शादी समारोह से परिजनों के लौटने के बाद पीड़ित किशोरी ने आपबीती सुनाई. बेटी के साथ हुई वारदात से परिवार वाले सकते में आ गए. परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तरह मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

वहीं मामले को लेकर पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए. गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक घुघटेर दुर्गेश कुमार मिश्रा को आरोपियों की लोकेशन पता लगी. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ रीवा सीवां तिराहे से दोनों आरोपियों मुनीन्द्र कुमार पुत्र राजेश कुमार और अंकित सोनी पुत्र लालता प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.