ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: दोस्त को डूबता देख बचाने दौड़ा साथी भी डूबा - ग्रामीणों की मदद

गोमती नदी में अपने दोस्त को डूबता देख उसका साथी उसे बचाने गया लेकिन वह नाकाम रहा. साथी को बचाने में दोनों की डूबकर मौत हो गई.

etv bharat
दोस्त को डूबता देख बचाने दौड़ा साथी भी डूबा
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:29 PM IST

बाराबंकी: गोमती नदी में अपने दोस्त को डूबता देख उसका साथी उसे बचाने गया लेकिन वह नाकाम रहा. साथी को बचाने में दूसरे दोस्त की भी डूबकर मौत हो गई. सुबेहा नगर पंचायत के सराय राजघाट निवासी अमरनाथ का बेटा विकास (8) अपने दोस्त शिवा के साथ मंगलवार को गांव से कुछ दूर स्थित गोमती नदी किनारे मवेशी चराने गया था. भीषण गर्मी के चलते मवेशी नदी में चले गए तो विकास भी मवेशियों को नहलाने नदी में उतर पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः बहराइच: दोस्त को डूबता देख नाले में कूदा मासूम, दोनों की मौत

पानी गहरा होने से विकास डूबने लगा. विकास को डूबता देख उसका दोस्त शिवा उसे बचाने नदी में कूद पड़ा. उसने विकास को बचाने की कोशिश की लेकिन गहराई ज्यादा होने के चलते वो भी डूबने लगा. दोनों को डूबता देख ग्रामीण दौड़े लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में समा चुके थे. आनन-फानन ग्रामीणों ने पुलिस को घटना का सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खोजना शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद हुए. फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद डूबे किशोरों के परिवार में मातम पसर गया. हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: गोमती नदी में अपने दोस्त को डूबता देख उसका साथी उसे बचाने गया लेकिन वह नाकाम रहा. साथी को बचाने में दूसरे दोस्त की भी डूबकर मौत हो गई. सुबेहा नगर पंचायत के सराय राजघाट निवासी अमरनाथ का बेटा विकास (8) अपने दोस्त शिवा के साथ मंगलवार को गांव से कुछ दूर स्थित गोमती नदी किनारे मवेशी चराने गया था. भीषण गर्मी के चलते मवेशी नदी में चले गए तो विकास भी मवेशियों को नहलाने नदी में उतर पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः बहराइच: दोस्त को डूबता देख नाले में कूदा मासूम, दोनों की मौत

पानी गहरा होने से विकास डूबने लगा. विकास को डूबता देख उसका दोस्त शिवा उसे बचाने नदी में कूद पड़ा. उसने विकास को बचाने की कोशिश की लेकिन गहराई ज्यादा होने के चलते वो भी डूबने लगा. दोनों को डूबता देख ग्रामीण दौड़े लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में समा चुके थे. आनन-फानन ग्रामीणों ने पुलिस को घटना का सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खोजना शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद हुए. फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद डूबे किशोरों के परिवार में मातम पसर गया. हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.