ETV Bharat / state

बाराबंकी: दहेज में नहीं मिली मोटरसाइकिल तो पति ने दिया तीन तलाक - तीन तलाक मामला

बाराबंकी जिले के मसौली कस्बे में दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. एक युवक ने कथित तौर पर शादी के सात महीने के अंदर ही अपनी पत्‍नी को तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया.

महिला को शौहर ने महज सात महीने में दिया तीन तलाक
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 10:51 AM IST

बाराबंकी: दहेज के लिए एक बार फिर एक बेटी को तीन तलाक का दंश झेलना पड़ा है. देश में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की बात हो रही है. वहीं बेटी को दहेज की आग में झोंका भी जा रहा है. दरअसल महज सात महीने में हसीन बानो को तीन लाख रुपये और मोटरसाइकिल के लिए उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया. हसीन बानो ने अपने साथ हुई घटना पर सरकार से उम्मीद की है कि उन्हें न्याय दिलवाया जाए.

जानकारी देते संवाददाता.

शौहर ने दहेज के लिये दिया तीन तलाक-

  • बाराबंकी के मसौली कस्बे के सगीर ने बहन हसीन बानो की शादी मोहम्मद वैश से की थी.
  • शादी में सगीर ने दान दहेज भी दिया था.
  • शादी के कुछ ही दिनों बाद मोहम्मद वैश पत्नी हसीन बानो से मारपीट किया करता था.
  • मोहम्मद वैश और उसके परिवार के लोगों के ऊपर दहेज का भूत सवार था.
  • मोहम्मद वैश ने तीन लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की.
  • मांग पूरी न होने पर मोहम्मद ने हसीन बानो को शादी के सात महीन बाद तीन तलाक दे दिया.

मेरी बहन के साथ शादी के बाद से ही बहुत ही बुरा बर्ताव किया जा रहा है. उसके पति मोहम्मद वैश ने पिता के सामने ही उसे तीन तलाक दे दिया. सात महीने पहले मैंने अपनी हैसियत के हिसाब से सब कुछ दिया था लेकिन अब फिर से इतनी बड़ी रकम और गाड़ी की मांग करने पर मैं देने में असमर्थ हो गया. इसके कारण मेरी बहन के साथ इस तरह की घटना की गई. केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी से मैं तीन तलाक के मुद्दे पर न्याय की गुहार लगा रहा हूं.
-सगीर, पीड़िता के भाई

एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर मसौली थानाध्यक्ष को जांच के लिए लगाया गया है. तीन तलाक के इस मामले में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है, जैसे ही साक्ष्य मिलेंगे कार्रवाई की जाएगी.
-उमाशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी

बाराबंकी: दहेज के लिए एक बार फिर एक बेटी को तीन तलाक का दंश झेलना पड़ा है. देश में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की बात हो रही है. वहीं बेटी को दहेज की आग में झोंका भी जा रहा है. दरअसल महज सात महीने में हसीन बानो को तीन लाख रुपये और मोटरसाइकिल के लिए उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया. हसीन बानो ने अपने साथ हुई घटना पर सरकार से उम्मीद की है कि उन्हें न्याय दिलवाया जाए.

जानकारी देते संवाददाता.

शौहर ने दहेज के लिये दिया तीन तलाक-

  • बाराबंकी के मसौली कस्बे के सगीर ने बहन हसीन बानो की शादी मोहम्मद वैश से की थी.
  • शादी में सगीर ने दान दहेज भी दिया था.
  • शादी के कुछ ही दिनों बाद मोहम्मद वैश पत्नी हसीन बानो से मारपीट किया करता था.
  • मोहम्मद वैश और उसके परिवार के लोगों के ऊपर दहेज का भूत सवार था.
  • मोहम्मद वैश ने तीन लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की.
  • मांग पूरी न होने पर मोहम्मद ने हसीन बानो को शादी के सात महीन बाद तीन तलाक दे दिया.

मेरी बहन के साथ शादी के बाद से ही बहुत ही बुरा बर्ताव किया जा रहा है. उसके पति मोहम्मद वैश ने पिता के सामने ही उसे तीन तलाक दे दिया. सात महीने पहले मैंने अपनी हैसियत के हिसाब से सब कुछ दिया था लेकिन अब फिर से इतनी बड़ी रकम और गाड़ी की मांग करने पर मैं देने में असमर्थ हो गया. इसके कारण मेरी बहन के साथ इस तरह की घटना की गई. केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी से मैं तीन तलाक के मुद्दे पर न्याय की गुहार लगा रहा हूं.
-सगीर, पीड़िता के भाई

एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर मसौली थानाध्यक्ष को जांच के लिए लगाया गया है. तीन तलाक के इस मामले में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है, जैसे ही साक्ष्य मिलेंगे कार्रवाई की जाएगी.
-उमाशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी

Intro:बाराबंकी 23 जुलाई । महज 7 महीने में हसीन बानो को , तीन लाख रुपए रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल के लिए, उसके शौहर ने तीन तलाक दे डाला. उसकी तो दुनिया ही वीरान हो गई. दहेज के लिए एक बेटी को एक बार फिर से तीन तलाक का दंश झेलना पड़ा है. जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात हो रही है, वहीं बेटी को दहेज की आग में झोंका भी जा रहा है. एक बेटी के दिल और दिमाग पर इतना गहरा सदमा दे गया है ,यह तीन तलाक कि जिससे वह कभी उबर नहीं सकती. अपने साथ हुई दर्दनाक घटना को बताते बताते ,पीड़िता हसीन बानो फफक कर रोने लगती हैं.
अब उन्हें अपने साथ हुई घटना पर सरकार से उम्मीद है कि उन्हें न्याय दिलाएगी. भाई सगीर योगी और मोदी की सरकार से अपनी बहन के लिए न्याय की भीख मांग रहे हैं.


Body:बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसौली कस्बे में भयारा के सगीर ने ,अपनी बहन हसीन बानो की शादी मोहम्मद वैश के साथ बड़े धूमधाम से की थी. अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया. लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि जिसके साथ वह अपनी बहन की शादी कर रहे हैं, वह दहेज के लालच में अंधा हो जाएगा. शादी के कुछ ही दिनों बाद मोहम्मद वैश अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट किया करता था. लेकिन आम तौर पर समाज में शादी न टूटे , इसके लिए पारिवारिक बातचीत भी की जाती है, और इसमें लड़की वाले अपनी ही बेटी को समझाते हुए पाए जाते हैं, और वही काम हसीन बानो के परिवार वालों ने भी किया. लेकिन मोहम्मद वैश और उसके परिवार के लोगों के ऊपर तो दहेज का भूत सवार था. उसने तीन लाख रुपए रुपए और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी ना होने पर, तीन तलाक जैसा घिनौना काम कर डाला, और एक लड़की के जीवन में महज अपने दहेज लोग के कारण खलबली मचा दी.
पीड़िता हसीन बानो का कहना है कि उसका पति और उसके परिवार के लोग आए दिन उसके साथ मारपीट किया करते थे. दहेज के अलावा भी बातचीत के दौरान पीड़िता ने बताया कि जब से वह ससुराल गई थी ,तभी से उसके ससुराल वाले उसे तरह-तरह की यातनाएं दिया करते थे .यहां तक कि उसके भोजन बनाने के बाद उस में नमक ज्यादा डाल देते थे और कभी कभी लाल मिर्च इत्यादि भी डाल देते थे.
पीड़िता हसीन बानो के भाई सगीर ने बताया कि उसकी बहन के साथ शादी के बाद से ही बहुत ही बुरा बर्ताव किया जाता रहा. उसके पति वैश ने पीड़िता के पिता के सामने ही उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता के भाई ने यह भी बताया कि 7 महीने पहले उसने अपनी हैसियत के हिसाब से सब कुछ दिया था. लेकिन अब फिर से इतनी बड़ी रकम और गाड़ी की मांग करने पर वह देने में असमर्थ हो गया. जिसके कारण उसकी बहन के साथ इस तरह की घटना क की गई. केंद्र की सरकार और मोदी जी से तथा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी से पीड़िता के भाई ने तीन तलाक के मुद्दे पर न्याय की गुहार लगाई है.
इस मामले में बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह का कहना है कि उन्हें एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर मसौली के थानाध्यक्ष को जांच के लिए लगाया गया है . तीन तलाक के इस मामले में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है जैसे ही साक्ष्य मिलेंगे विधिक कार्यवाही की जाएगी.


Conclusion:जहां पूरी दुनिया में अब मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक जैसी व्यवस्था नहीं है ,तथा तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में भी रखा गया है. लेकिन भारत में अब भी इस तरह की व्यवस्था विद्यमान होना वास्तव में ठीक नहीं कहा जा सकता.


bite -

1- हसीन बानो, पीड़िता तीन तलाक ,बाराबंकी.
.
2- मोहम्मद सगीर ,पीड़िता का भाई ,बाराबंकी

3- उमाशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर , बाराबंकी


रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
Last Updated : Jul 25, 2019, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.