बाराबंकी: जिले के पुराने बस स्टेशन को स्थानांतरण किए जाने का आदेश आने के बाद से न केवल आम जनमानस बल्कि रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के कर्मचारियों में भी नाराज हैं. कर्मचारी इसका स्थानांतरण रोके जाने को लेकर लामबंद हो गए हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
- नगर की कचहरी के समीप बना बस स्टेशन दशकों से आम जनमानस को लाभ दे रहा है.
- इस पुराने बस स्टेशन के स्थानांतरण किए जाने का आदेश आया है.
- लखनऊ अयोध्या हाईवे के समीप बना नया बस स्टेशन यहां से 5 किलोमीटर दूर है.
- पुराने बस स्टेशन को नये बस स्टेशन के पास स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है.
- बस स्टेशन के पास रेलवे स्टेशन ,तहसील ,जिला अस्पताल, विकास भवन और कचहरी समेत तमाम कार्यालय महज कुछ दूरी पर मौजूद है.
- लोग बस से उतरकर आसानी से इन कार्यालयों को पहुंच जाते हैं, लेकिन अब स्टेशन के स्थानांतरण का आदेश आया है.
- लोगों का कहना है इतनी दूर कोई भी जाना नहीं चाहेगा उल्टा डग्गेमारी को बढ़ावा मिलेगा.
- लोगों को 5 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना होगा, जिसका अतिरिक्त बोझ नागरिकों पर पड़ेगा.
इस आदेश से परिवहन विभाग का मानना है की उनके राजस्व का नुकसान होगा. कर्मचारियों ने धमकी दी है कि अगर स्थानांतरण किया गया तो सारी अनुबंधित बसों का चक्का जाम कर दिया जाएगा और उन्होंने बड़ा आंदोलन कर आत्मदाह तक की बात कही है.