ETV Bharat / state

मछली पकड़ने गए दो सगे भाइयों समेत तीन किशोर की मौत, मचा हड़कंप - तीन किशोर की मौत

बाराबंकी की सरयू नदी से बने कटान में डूबे तीन किशोरों के शवों को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है.

etv bharat
तीन किशोर की मौत
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 5:11 PM IST

बाराबंकी: जनपद में शनिवार को मछली पकड़ने गए तीन किशोर सरयू नदी से बने कटान में डूब गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रविवार को कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों किशोरों के शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि, मरने वाले दो किशोर सगे भाई थे.

जानकारी के मुताबिक, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बेलखरा निवासी साजुद्दीन के दो पुत्र सलाहुद्दीन और कुतुबुद्दीन गांव के ही शाहिद के पुत्र मो. कोसेन के साथ शनिवार को दोपहर बाद पास में ही सरयू नदी के कटान से बने बेहवा नाले में मछली मारने गए थे. देर रात तक जब ये किशोर घर नहीं लौटे तो इनकी खोजबीन शुरू हुई. घण्टों तलाश के बाद ग्रामीण जब बेहवा नाले के पास पहुंचे तो वहां बच्चों के कपड़े और चप्पल दिखाई दिए. इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद प्राइवेट हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग का छापा, बिना डॉक्टर संचालित हो रहा था अस्पताल

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर शवों की तलाश देर रात तक जारी रखी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उसके बाद रविवार की सुबह फिर गोताखोरों ने तलाश शुरू की तो कई घण्टे की तलाश के बाद डूबे हुए तीनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में कोहराम मचा है. एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: जनपद में शनिवार को मछली पकड़ने गए तीन किशोर सरयू नदी से बने कटान में डूब गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रविवार को कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों किशोरों के शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि, मरने वाले दो किशोर सगे भाई थे.

जानकारी के मुताबिक, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बेलखरा निवासी साजुद्दीन के दो पुत्र सलाहुद्दीन और कुतुबुद्दीन गांव के ही शाहिद के पुत्र मो. कोसेन के साथ शनिवार को दोपहर बाद पास में ही सरयू नदी के कटान से बने बेहवा नाले में मछली मारने गए थे. देर रात तक जब ये किशोर घर नहीं लौटे तो इनकी खोजबीन शुरू हुई. घण्टों तलाश के बाद ग्रामीण जब बेहवा नाले के पास पहुंचे तो वहां बच्चों के कपड़े और चप्पल दिखाई दिए. इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद प्राइवेट हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग का छापा, बिना डॉक्टर संचालित हो रहा था अस्पताल

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर शवों की तलाश देर रात तक जारी रखी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उसके बाद रविवार की सुबह फिर गोताखोरों ने तलाश शुरू की तो कई घण्टे की तलाश के बाद डूबे हुए तीनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में कोहराम मचा है. एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.