बाराबंकी : सूखे तालाब में खोदे गए गड्ढे के किनारे की मिट्टी एकाएक भरभराकर बैठ गई. इस दौरान इसमें तीन बच्चे दब गए. ग्रामीण जब तक मिट्टी हटाकर बच्चों को बाहर निकालते, एक मासूम की मौत हो चुकी थी. वहीं दो बच्चों को बेसुध हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया. अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें : बाराबंकी में लाखों के जेवर उड़ा ले गए टप्पेबाज
भरभराकर गिरी मिट्टी में दबे बच्चे
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव के मजरे ख्वाजापुर में रविवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे. खेलते-खेलते गांव के सत्यनाम का 10 वर्षीय पुत्र अमन, अपने पड़ोस के 12 वर्षीय सुमित और 13 वर्षीय सावित्री व अन्य बच्चों के साथ गांव के किनारे सूखे तालाब से घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने चला गया. तालाब में पहले से ही कई गड्ढे थे. इन गड्ढों से गांव वालों ने मिट्टी खोदकर घर की लिपाई में इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें : बाराबंकी में मुठभेड़ में फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार
बेसुध बच्चों का इलाज जारी
बच्चे तालाब में खोदे गए एक गड्ढे में उतर गए. खतरे से अनजान बच्चे वहां मिट्टी खोदने लगे. अचानक गड्ढे के किनारे की मिट्टी भरभराकर गिर गई. इसमें तीनों बच्चे दब गए. ये देख दूसरे बच्चों ने चीखना शुरू कर दिया. बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े और मिट्टी में दबे बच्चों को किसी तरह निकाला. आनन-फानन बेसुध बच्चों को त्रिवेदीगंज सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बेसुध बच्चों का इलाज किया जा रहा है.