ETV Bharat / state

बाराबंकीः कड़ी सुरक्षा के बीच किशोरी का शव पहुंचा घर, 25 लाख मुआवजे की मांग - बाराबंकी में किशोरी का शव घर पहुंचा

बाराबंकी जिले में किशोरी की हुई हत्या मामले में गुरुवार को पोस्टमार्टम हुआ. इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई. वहीं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता तनुज पूनिया ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और 25 लाख मुआवजे की मांग की. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के घर पहुंचा दिया गया है.

बाराबंकी हत्या मामला
बाराबंकी हत्या मामला
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 2:01 PM IST

बाराबंकीः जिले में बुधवार की शाम हुई एक किशोरी की निर्मम हत्या मामले में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई थी, लिहाजा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तीन डॉक्टरों के विशेष पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया. दलित किशोरी के साथ हुई इस नृशंस हत्या से लोगों में खासा आक्रोश है. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पूनिया ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

बाराबंकी हत्या मामला.

सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम को एक दलित किशोरी की निर्मम हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पर खासी गहमा गहमी रही. पिता द्वारा दुष्कर्म की आशंका जताए जाने पर तीन डॉक्टरों के एक विशेष पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया. साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच शव को मृतका के घर भेजवाया. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया.

क्या थी घटना ?
परिजनों ने बताया कि बुधवार 4 बजे किशोरी अकेले खेत पर धान काटने गई थी, जबकि पिता अलग मजदूरी करने गया था. शाम को जब वह घर लौटा और बेटी को न देख उसने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह धान काटने गई थी. देर शाम जब बेटी नहीं लौटी तो उसे चिंता हुई और वह खेत पर उसकी तलाश करने गया. खेत पर पहुंचा तो वहां का नजारा देख कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. बेटी मृत पड़ी थी. उसकी बेटी के हाथ पैर बंधे थे और कपड़े अस्त-व्यस्त थे. आसपास धान की फसल गिरी पड़ी थी. पिता ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किये थे.

घटना के बाद लोगो में भारी आक्रोश
इस बर्बर घटना के बाद पूरे जिले में खासा आक्रोश है. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पूनिया ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आये दिन कोई न कोई घटना हो रही है. इस मामले में उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की.

यह भी पढ़ेंः-बाराबंकी में किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या, सपा विधायक रखी ये मांग

बाराबंकीः जिले में बुधवार की शाम हुई एक किशोरी की निर्मम हत्या मामले में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई थी, लिहाजा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तीन डॉक्टरों के विशेष पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया. दलित किशोरी के साथ हुई इस नृशंस हत्या से लोगों में खासा आक्रोश है. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पूनिया ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

बाराबंकी हत्या मामला.

सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम को एक दलित किशोरी की निर्मम हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पर खासी गहमा गहमी रही. पिता द्वारा दुष्कर्म की आशंका जताए जाने पर तीन डॉक्टरों के एक विशेष पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया. साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच शव को मृतका के घर भेजवाया. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया.

क्या थी घटना ?
परिजनों ने बताया कि बुधवार 4 बजे किशोरी अकेले खेत पर धान काटने गई थी, जबकि पिता अलग मजदूरी करने गया था. शाम को जब वह घर लौटा और बेटी को न देख उसने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह धान काटने गई थी. देर शाम जब बेटी नहीं लौटी तो उसे चिंता हुई और वह खेत पर उसकी तलाश करने गया. खेत पर पहुंचा तो वहां का नजारा देख कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. बेटी मृत पड़ी थी. उसकी बेटी के हाथ पैर बंधे थे और कपड़े अस्त-व्यस्त थे. आसपास धान की फसल गिरी पड़ी थी. पिता ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किये थे.

घटना के बाद लोगो में भारी आक्रोश
इस बर्बर घटना के बाद पूरे जिले में खासा आक्रोश है. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पूनिया ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आये दिन कोई न कोई घटना हो रही है. इस मामले में उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की.

यह भी पढ़ेंः-बाराबंकी में किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या, सपा विधायक रखी ये मांग

Last Updated : Oct 16, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.