बाराबंकी : 13 फरवरी दिन शनिवार को रामनगर के बुढ़वल गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला. महिला को फांसी के फंदे से झूलता देख परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी. शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शिक्षिका ने फांसी लगाकर दी जान सूत्रों के अनुसार मृतका वंदना सिंह पत्नी विनय कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय दिबियापुर अवधूत नगर कर्नलगंज जनपद गोंडा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थी. जिसकी शादी विनय कुमार सिंह निवासी ग्राम बुढ़वल थाना रामनगर जनपद बाराबंकी से 2016 में शादी हुई थी, जिससे एक बेटा लगभग 2 वर्ष 4 महीने का है. पुलिस के अनुसार मायके वालों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच जारी है.