बाराबंकीः जनपद में शनिवार को दोपहर में एक युवक ने तहसील सभागार के बाहर एसडीएम के चैंबर के करीब खुद को आग के हवाले कर लिया.अचानक हुई इस वारदात से अफरातफरी मच गई. घटना उस वक्त हुई जब अंदर तहसील सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में तहसील दिवस चल रहा था. आनन फानन झुलसे युवक को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. इस मामले में युवक की पत्नी ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और हैदरगढ़ तहसीलदार के खिलाफ तहरीर दी है.
एडीएम राकेश सिंह ने इस संबंध में बताया कि हैदरगढ़ तहसील में शनिवार को सीडीओ एकता सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस चल रहा था. अचानक एक कानूनगो का मुंशी सुरजीत सिंह उर्फ डींगा सिंह पुत्र उदयप्रताप सिंह निवासी त्रिवेदीगंज थाना लोनी कटरा तहसील सभागार के बाहर पहुंचा. इसके बाद उसने खुद पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. आनन फानन बुरी तरह झुलसे मुंशी सुरजीत सिंह उर्फ डींगा को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. उधर जख्मी हालत में दिए गए बयानों के आधार पर सुरजीत सिंह कुछ लोगों से प्रताड़ित था.
वहीं, सुरजीत सिंह की पत्नी इंदू सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति ने एक बैनामे को लेकर ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि रामदेव सिंह को फोन किया था. जिससे नाराज होकर रामदेव सिंह और उनके भतीजे सोनू सिंह ने उसे गालियां दी थी. जिसके बाद हैदरगढ़ तहसीलदार शशिकुमार त्रिपाठी से शिकायत कर दी थी. तहसीलदार ने उस पर मुकदमा लिखाने की धमकी दी थी. शनिवार को सुरजीत तहसील में था, उसे देखकर तहसीलदार ने फिर मुकदमा लिखने की धमकी दी. जिससे उसने परेशान होकर यह कदम उठा लिया. जख्मी हालत में सुरजीत ने बताया कि तहसीलदार उससे इस लिए नाराज थे कि उसने बैनामे वाली पार्टी से बात कर ली थी. इसी बात को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.
एडीएम प्रशासन राकेश सिंह ने बताया कि पूर्व में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने सुरजीत पर पैसे मांगने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं, आज सुरजीत के परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है. जिसमें तहसीलदार और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पर आरोप लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक