बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गो शालाओं सुविधाएं जल्द बढ़ाई जाएंगी. गुरुवार को लोकसभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम ने आवारा पशुओं से जल्द से जल्द राहत दिलाने की बात कही है. डीएम ने बताया कि निबलेट फार्म में आवारा पशुओं को रखने के लिए 4 सेट बनाए जा चुके हैं. वहीं दो सेट बनाने का काम चल रहा है.
आवारा पशुओं से निजात की मुहिम:
- गो आश्रय स्थलों पर मवेशियों की मौत का एक बड़ा कारण सांड को एक साथ रखना भी सामने आया है.
- गायों और साडों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की जा रही है.
- निबलेट फार्म में आवारा पशुओं को रखने के लिए 4 सेट बनाए जा चुके हैं, वहीं दो सेट बनाने का काम चल रहा है.
- पैसे की कमी को दूर करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की गई है.
- अब तक इस मद में करीब ढाई लाख रुपए दान के रूप में मिले हैं, जो बहुत ही कम राशि है.
- डीएम ने बताया कि गो आश्रय स्थल के लिए प्रशासन से डेढ़ करोड़ रुपए मिले थे, उनमें ₹9000000 खर्च हो चुके हैं.
- डीएम ने सभी एसडीएम को गो आश्रय स्थलों पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए.
- इसके लिए कार योजना बनाई जा रही है.