ETV Bharat / state

योगी के मंत्री बोले, भगवान राम भी नहीं दे सकते क्राइम न होने की स्योरिटी

उन्नाव रेप कांड पर योगी सरकार में राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया है. यह बयान उन्होंने बाराबंकी में ईटीवी भारत से बातचीत करने के दौरान दिया.

etv bharat
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह.
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 9:33 PM IST

बाराबंकी: योगी सरकार के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने एक अजीबोगरीब बयान देकर सबको हैरान कर दिया. उन्नाव रेप कांड पर जब मीडिया ने उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि जब समाज है तो समाज में हंड्रेड परसेंट क्राइम नहीं होगा, ये स्योरिटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाए होंगे. उन्होंने कहा कि अपराध हर समय हुआ है, लेकिन मुलजिमों को जेल भेजने का काम उनकी सरकार ने किया है.

ईटीवी भारत से बात करते राज्यमंत्री.

धान खरीद की समीक्षा करने बाराबंकी आए प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने उन्नाव गैंगरेप कांड को लेकर कहा कि उनकी योगी सरकार और मोदी सरकार किसी भी मुलजिम को शरण नहीं देती और न ही मुलजिमों का समर्थन करती है.

राज्यमंत्री ने कहा

  • जब समाज है तो समाज में ये कह देना कि 100 प्रतिशत क्राइम नहीं होगा, ये स्योरिटी तो मुझे नहीं लगता कि भगवान राम भी दे पाए हों.
  • ये स्योरिटी जरूर है कि अगर क्राइम हुआ है तो उसे करने वाला जेल जाएगा और उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
  • हमारी योगी और मोदी सरकार कभी किसी मुलजिम को शरण नहीं देती और न ही उनका कभी समर्थन करती है.
  • क्राइम हर समय हुआ है.
  • जब समाज है तो ये कह देना कि क्राइम बिल्कुल भी नहीं होगा, इसकी स्योरिटी कोई नहीं दे सकता.
  • क्राइम को सही समय पर सही ढंग से लीक आउट करके मुल्जिमों को जेल भेजने का काम हमारी सरकार करती है.
  • देश की आजादी के बाद यह पहली सरकार है, जिसने कभी भी मुलजिमों से समझौता नहीं किया और उन्हें कड़ी सजा दी.

बाराबंकी: योगी सरकार के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने एक अजीबोगरीब बयान देकर सबको हैरान कर दिया. उन्नाव रेप कांड पर जब मीडिया ने उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि जब समाज है तो समाज में हंड्रेड परसेंट क्राइम नहीं होगा, ये स्योरिटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाए होंगे. उन्होंने कहा कि अपराध हर समय हुआ है, लेकिन मुलजिमों को जेल भेजने का काम उनकी सरकार ने किया है.

ईटीवी भारत से बात करते राज्यमंत्री.

धान खरीद की समीक्षा करने बाराबंकी आए प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने उन्नाव गैंगरेप कांड को लेकर कहा कि उनकी योगी सरकार और मोदी सरकार किसी भी मुलजिम को शरण नहीं देती और न ही मुलजिमों का समर्थन करती है.

राज्यमंत्री ने कहा

  • जब समाज है तो समाज में ये कह देना कि 100 प्रतिशत क्राइम नहीं होगा, ये स्योरिटी तो मुझे नहीं लगता कि भगवान राम भी दे पाए हों.
  • ये स्योरिटी जरूर है कि अगर क्राइम हुआ है तो उसे करने वाला जेल जाएगा और उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
  • हमारी योगी और मोदी सरकार कभी किसी मुलजिम को शरण नहीं देती और न ही उनका कभी समर्थन करती है.
  • क्राइम हर समय हुआ है.
  • जब समाज है तो ये कह देना कि क्राइम बिल्कुल भी नहीं होगा, इसकी स्योरिटी कोई नहीं दे सकता.
  • क्राइम को सही समय पर सही ढंग से लीक आउट करके मुल्जिमों को जेल भेजने का काम हमारी सरकार करती है.
  • देश की आजादी के बाद यह पहली सरकार है, जिसने कभी भी मुलजिमों से समझौता नहीं किया और उन्हें कड़ी सजा दी.
Intro:बाराबंकी ,05 दिसम्बर । बाराबंकी पहुंचे योगी सरकार के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने एक अजीबोगरीब बयान देकर सबको हैरान कर दिया । उन्नाव रेप कांड पर जब मीडिया ने उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि जब समाज है तो समाज मे हंड्रेड परसेंट क्राइम नही होगा ये स्योरिटी तो भगवान राम भी कभी नही दे पाए होंगे । उन्होंने कहा कि अपराध हर समय हुआ है लेकिन मुल्जिमो को जेल भेजने का काम उनकी सरकार ने किया है ।


Body:वीओ- धान खरीद की समीक्षा करने बाराबंकी आये प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने उन्नाव रेप कांड को लेकर कहा कि उनकी योगी सरकार और मोदी सरकार किसी भी मुलजिम को शरण नही देती और न ही मुल्जिमो का समर्थन करती है । मंत्री जी ने कहा कि क्राइम हर समय हुआ है । जब समाज है तो ये कह देना कि क्राइम बिल्कुल भी नही होगा इसकी स्योरिटी कोई नही दे सकता । बल्कि भगवान राम ने भी इसकी कभी स्योरिटी नही दी होगी । उन्होंने कहा कि जब क्राइम हुआ है तो मुलजिम जेल जाएगा और उसे सजा मिलेगी । मंत्री धुन्नी सिंह ने कहा कि क्राइम को सही समय पर सही ढंग से लीक आउट करके मुल्जिमो को जेल भेजने का काम किया है तो वो योगी सरकार करती है ।
बाईट- रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.