बाराबंकी: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री आए थे कृषि बिलों की वापसी के बाद उपजी बयानबाजी के जवाब देने, लेकिन एक सवाल के जवाब में वे खुद ही फंस गए. अब इसे विडम्बना नहीं तो और क्या कहेंगे कि किसानों की समस्याओं को सुलझाने और किसान राजनीति करने वाले किसान मोर्चा के पदाधिकारी को किसानों की मूलभूत समस्या की ही जानकारी नहीं. किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी को किसानों की मूलभूत जरूरत खाद के दाम ही नहीं पता, जबकि इन दिनों खाद को लेकर किसानों में हाहाकार मचा है.
दरअसल रविवार को किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया था. कृषि बिलों के वापस लेने के बाद हो रही बयानबाजी पर सफाई देने के लिए और इसके साथ अखिलेश यादव द्वारा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया था.
सिद्धार्थ अवस्थी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सोच उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है. अखिलेश यादव का बयान उनकी ब्राह्मण विरोधी मानसिकता दर्शाता है. सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा कि अखिलेश को मालूम होना चाहिए कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उनसे शिक्षा, सामाजिकता और राजनीतिक संगठन सभी तरह से अव्वल हैं.
यह भी पढ़ें: किसान महापंचायत: लखनऊ पहुंचे राकेश टिकैत
इस दौरान सिद्धार्थ अवस्थी से पत्रकारों ने विभिन्न मुद्दों पर सवाल किए. एक पत्रकार ने जब ये सवाल किया कि खाद के सरकारी दाम क्या है, सिद्धार्थ अवस्थी इसका जवाब नहीं दे सके. इन्हें न तो यूरिया के दाम पता हैं और न ही डीएपी के. हालांकि उन्होंने माना कि ये जानकारी उन्हें होनी चाहिए ये उनकी अज्ञानता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप