बाराबंकी: सोमवार को भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश रावत के नामांकन में पहुंचे श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कटाक्ष किया कि पीएम मोदी का जादू ऐसा चला कि एक युवराज का चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया. सपा के अखिलेश पर भी कटाक्ष किये.
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के चलते ही देश नहीं विदेशों में कमल का डंका बजता है. आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका में कमल ही कमल खिल रहा है. इसके साथ ही यह भी कहा कि प्रत्याशी अम्बरीश रावत का जीतना तय है क्योंकि दुनिया में ऐसा माहौल बना है. कि मोदी हिलते हैं तो अमरीका हिलता है और जब मोदी चलते हैं तो अमरीका चलता है.
पीएम मोदी का ही कमाल है कि केवल देश में ही नहीं दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में कमल ही कमल खिल रहा है. जब मोदी जी हिलते हैं तो अमरीका हिलता है,जब मोदी जी चलते हैं तब अमरीका चलता है.
-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री, यूपी