बाराबंकी: जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के अलगनी पुरवा में एक 27 वर्षीय युवक ने अपने पिता बाबूलाल की डंडे से मारकर हत्या कर दी. मौके पर रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस और क्षेत्रीय अधिकारी पहुंचे हैं. पुलिस ने मौके से आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है.
बताते चलें कि रविवार को मां-बेटे में मामूली सी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो रही थी. बेटे ने पहले मां को मारा उसके बाद उसको बचाने पहुंचे पिता बाबूलाल को भी सिर में डंडा मार दिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गांव वालों ने रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी रामकुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.