बाराबंकी: शिवपाल यादव बुधवार को बाराबंकी में मीडिया से मुखातिब हुए. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही देश के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त की. सूबे की कानून व्यवस्था पर भी उन्होंने जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि देश में इस समय अघोषित इमरजेंसी है. पूरा देश आर्थिक मंदी की वजह से संकट में है.
डॉ. श्याम सिंह यादव सेवा संस्थान की ओर से सामाजिक सद्भावना के रूप में खिचड़ी भोज के आयोजन में बाराबंकी के राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज में शिवपाल सिंह यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. नागरिक संशोधन अधिनियम और एनआरसी मुद्दे पर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने का सबको अधिकार है.
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने के लिए वाणिज्य कर विभाग ने शुरू किया अभियान
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब भी कोई नया कानून बनता है और जनता उसे पसंद नहीं करती तो उसका विरोध करेगी ही. इस समय यही हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश इस समय अघोषित इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया की सरकार में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी है. उद्योग धंधे खत्म हो रहे हैं. पूरे देश में आर्थिक मंदी छाई हुई है, जिसकी वजह से पूरा देश संकट में है. देश में इस वक्त जो भी हो रहा है ठीक नहीं हो रहा है. सूबे की कानून व्यवस्था पर उन्होंने जमकर प्रहार करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.