बाराबंकी: शुक्रवार को जिले में एक मजलिस को खिताब करने आए शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले पर बयान दिया है. उनका कहना है कि फैसला जिसके भी हक में हो, उसे सबको कुबूल करना चाहिए. किसी भी प्रकार का ऐसा काम न करें, जिससे मुल्क के हालात खराब हों.
भेदभाव न किया जाए
सूबे में एनआरसी लागू किए जाने की सुगबुगाहट की बाबत शिया धर्मगुरु ने कहा कि बाहरी लोगों की शिनाख्त कर उन्हें जहां के हैं, वहां भेजना चाहिए, लेकिन इसमें फर्क नहीं किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी की हत्या पर SSP का बयान, परिचितों पर है संदेह
उन्होंने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम या ईसाई जो भी बाहर का है, उसे वहां भेजना चाहिए. वह इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसमें किसी के खिलाफ भेदभाव नहीं होना चाहिए.