ETV Bharat / state

बाराबंकी: एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के कई गांवों में बाढ़ का पानी कम होने पर अब नदियां तेजी से कटान कर रही हैं. इन गांवों में प्रशासन की तरफ से अभी तक कटान रोकने को लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है.

नदी में कटान
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 5:16 AM IST

बाराबंकी : जनपद में मंगलवार को एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. एसडीएम ने सिरौली गौसपुर तहसील के टेपरा, सनावा, सराय सुरजन, भंवरी कोल, गोबरहा, तिलवारी आदि गांव का निरीक्षण किया. इन गांवों में बाढ़ का पानी कम होने से नदियों में कटान तेजी से हो रही है. नदियों में तेजी से कटान होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ के बाद नदियों में कटान में तेजी.

इसे भी पढ़ें - हरदोई: बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों का पलायन, उपलब्ध कराई गई सहायता राशि

बाढ़ के बाद अब तेज कटान -

  • जिले में बाढ़ की हालात में सुधार के बाद अब नदियों का कटान तेजी से हो रहा है.
  • एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित टेपरा, सनावा, सराय सुरजन, भंवरी कोल, गोबरहा, तिलवारी आदि गांव का निरीक्षण किया.
  • लोगों ने बताया कि तेजी से कटान के कारण डर बना हुआ है.
  • प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा हमें नहीं मिल रही.
  • एसडीएम ने कटान से बचाव के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश भी दिए.

पानी कम होने से पानी नीचे की तरफ भागता है और फिर कटान तेज हो जाती है. क्योंकि पानी का फैलाव कम होता है और तेज बहाव होने के कारण कटान होने लगता है. अधिकारियों को कटान से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दे दिया गया है.

- अशोक कुमार, एसडीएम

बाराबंकी : जनपद में मंगलवार को एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. एसडीएम ने सिरौली गौसपुर तहसील के टेपरा, सनावा, सराय सुरजन, भंवरी कोल, गोबरहा, तिलवारी आदि गांव का निरीक्षण किया. इन गांवों में बाढ़ का पानी कम होने से नदियों में कटान तेजी से हो रही है. नदियों में तेजी से कटान होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ के बाद नदियों में कटान में तेजी.

इसे भी पढ़ें - हरदोई: बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों का पलायन, उपलब्ध कराई गई सहायता राशि

बाढ़ के बाद अब तेज कटान -

  • जिले में बाढ़ की हालात में सुधार के बाद अब नदियों का कटान तेजी से हो रहा है.
  • एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित टेपरा, सनावा, सराय सुरजन, भंवरी कोल, गोबरहा, तिलवारी आदि गांव का निरीक्षण किया.
  • लोगों ने बताया कि तेजी से कटान के कारण डर बना हुआ है.
  • प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा हमें नहीं मिल रही.
  • एसडीएम ने कटान से बचाव के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश भी दिए.

पानी कम होने से पानी नीचे की तरफ भागता है और फिर कटान तेज हो जाती है. क्योंकि पानी का फैलाव कम होता है और तेज बहाव होने के कारण कटान होने लगता है. अधिकारियों को कटान से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दे दिया गया है.

- अशोक कुमार, एसडीएम

Intro:बाराबंकी .सिरौलीगौसपुर तहसील के, टेपरा,सनावा, सराय सुरजन, भंवरी कोल, गोबरहा, तिलवारी आदि गांव में बाढ का पानी कम होने से घाघरा नदी तेज कटान कर रही हैं. इन गांव में प्रशासन की तरफ से अभी तक कटान को रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है . एसडीएम अशोक कुमार ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कटान से बचाव के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश भी दिए.


Body:बाढ़ खंड के अधिकारी इन गांव में दिखाई भी नहीं पड़ते हैं. बाढ़ पीड़ितों का घर कटाने से बांध पर रहने को मजबूर हैं. ईटीवी संवाददाता ने एसडीएम सिरौलीगौसपुर अशोक कुमार से बात की कि आखिर पानी कम होने से कटान कैसे होती है. एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने बताया पानी कम होने से पानी नीचे की तरफ भागता है .और फिर कटान तेज हो जाती है. क्योंकि पानी का फैलाव कम होता है. और तेज बहाव होने के कारण कटान होने लगता है.


Conclusion:,टेपरा ,गांव निवासी गिरजा शंकर ने बताया कि हमारा घर कट गया है. हम लोग बांध पर रहने को मजबूर हैं. और यहां पर गाड़ियां तेज चलती हैं. जिससे बच्चों को चोट खाने का डर रहता है . और हम सरकार से मांग करते हैं .कि हम लोगों को कहीं जमीन दी जाए जिससे हम लोग अपने बाल बच्चों के साथ रह सकें . गिरजा शंकर ने बताया एक बार राशन भी बटा है और हम लोगों को मिला है. गिरजा शंकर ने बताया की डीएम एसडीएम क्षेत्र का दौरा करते हैं. बाइट .एसडीएम सिरौलीगौसपुर अशोक कुमार . ईटीवी भारत के लिए बाराबंकी से लक्ष्मण तिवारी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.