ETV Bharat / state

बाराबंकी: SDM और पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब माफियाओं की खिलाफ चलाया अभियान - पांच पेटी रिफलिंग की हुई शराब बरामद

यूपी के बाराबंकी में मंगलवार को अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर एसडीएम ने कार्रवाई की. कार्रवाई करते हुए यहां 14 पेटी शराब गोबराहा से और 5 पेटी रिफिलिंग की हुई अवैध शराब सिरौलीगौसपुर से बरामद की गई है.

अवैध शराब माफियाओं की खिलाफ चला अभियान
अवैध शराब माफियाओं की खिलाफ चला अभियान
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 6:06 PM IST

बाराबंकी: जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह के निर्देश पर SDM सिरौलीगौसपुर प्रीतपाल सिंह और क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेहीघाट पवन कुमार गौतम ने अभियान चलाते हुए सरकारी देसी शराब की दुकानों को भी चेक किया. इन शराब के ठेकेदारों के घरों पर भी छापा मारा गया, जहां पर मनोज जायसवाल द्वारा अवैध शराब की रिफिलिंग की जा रही थी. मौके पर 5 पेटी अवैध शराब की रिफिलिंग भी हो चुकी थी. उनके घर से खाली शीशी भी बरामद हुई है.

जिले में सक्रिय अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी ने अभियान चला कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम सिरौलीगौसपुर के एसडीएम और क्षेत्रीय अधिकारी शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. दरअसल यहां सामने आया है कि सरकारी देसी शराब की दुकानों पर ठेकेदार अवैध रिफिलिंग कर शराब बेचते हैं. इस तरह से यह ठेकेदार आबकारी विभाग को चूना लगा रहे हैं. इतना ही नहीं इन ठेकेदारों को यहां विभागीय अधिकारियों की भी सह मिली हुई है.

इसी सूचना के आधार पर मंगलवार को एसडीएम और क्षेत्रीय अधिकारी ने इन ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की. अवैध शराब कारोबारियों के छापेमारी के दौरान टिकैतनगर कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा और टिकैतनगर की पूरी फोर्स अभियान में लगी रही. इसी अभियान में 14 पेटी शराब गोबराहा से बरामद हुई, जिसकी भी जांच की जा रही है.

एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रतिपाल सिंह ने बताया डीएम के द्वारा हमें निर्देश मिला था कि सरकारी शराब की दुकानों पर अवैध रिफिलिंग होती है और जहरीली शराब बेची जाती है. उसी आधार पर आज सरकारी शराब की दुकानों को चेक किया गया और घर पर छापामारी की गई, जिससे 5 पेटी रिफिलिंग की हुई अवैध शराब बरामद हुई है. आबकारी इंस्पेक्टर को बुलाया गया है. इन अवैध शराब कारोबारियों पर उचित कार्रवाई की जा रही है. आगे भी ऐसे अभियान लगातार क्षेत्र में चलते रहेंगे, जिससे अवैध और जहरीली शराब की बिक्री न हो.

बाराबंकी: जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह के निर्देश पर SDM सिरौलीगौसपुर प्रीतपाल सिंह और क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेहीघाट पवन कुमार गौतम ने अभियान चलाते हुए सरकारी देसी शराब की दुकानों को भी चेक किया. इन शराब के ठेकेदारों के घरों पर भी छापा मारा गया, जहां पर मनोज जायसवाल द्वारा अवैध शराब की रिफिलिंग की जा रही थी. मौके पर 5 पेटी अवैध शराब की रिफिलिंग भी हो चुकी थी. उनके घर से खाली शीशी भी बरामद हुई है.

जिले में सक्रिय अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी ने अभियान चला कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम सिरौलीगौसपुर के एसडीएम और क्षेत्रीय अधिकारी शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. दरअसल यहां सामने आया है कि सरकारी देसी शराब की दुकानों पर ठेकेदार अवैध रिफिलिंग कर शराब बेचते हैं. इस तरह से यह ठेकेदार आबकारी विभाग को चूना लगा रहे हैं. इतना ही नहीं इन ठेकेदारों को यहां विभागीय अधिकारियों की भी सह मिली हुई है.

इसी सूचना के आधार पर मंगलवार को एसडीएम और क्षेत्रीय अधिकारी ने इन ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की. अवैध शराब कारोबारियों के छापेमारी के दौरान टिकैतनगर कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा और टिकैतनगर की पूरी फोर्स अभियान में लगी रही. इसी अभियान में 14 पेटी शराब गोबराहा से बरामद हुई, जिसकी भी जांच की जा रही है.

एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रतिपाल सिंह ने बताया डीएम के द्वारा हमें निर्देश मिला था कि सरकारी शराब की दुकानों पर अवैध रिफिलिंग होती है और जहरीली शराब बेची जाती है. उसी आधार पर आज सरकारी शराब की दुकानों को चेक किया गया और घर पर छापामारी की गई, जिससे 5 पेटी रिफिलिंग की हुई अवैध शराब बरामद हुई है. आबकारी इंस्पेक्टर को बुलाया गया है. इन अवैध शराब कारोबारियों पर उचित कार्रवाई की जा रही है. आगे भी ऐसे अभियान लगातार क्षेत्र में चलते रहेंगे, जिससे अवैध और जहरीली शराब की बिक्री न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.