बाराबंकी: जिले के दरियाबाद विधानसभा के समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी रितेश कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की एकतरफा जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 350 से ज्यादा सीट जीतेगी. विकास के नाम पर उन्होंने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सेमरी गांव का लकड़ी का पुल हमारी गवर्नमेंट में बना था, आज मिट्टी डालकर पटाई कराई गई है, मगर आज तक वर्तमान विधायक में पटाई तक नहीं कराई है, उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में दूध का दूध औप पानी का पानी हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आवागमन का साधन बना रहता था, एंबुलेंस, पुलिस मौके पर आसानी से पहुंच सकती थी. लेकिन विगत इधर तीन सालों से यहां न कोई स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकती हैं न यहां कोई वारदात होने पर पुलिस की गाड़ी पहुंच सकती है. उनको आने के लिए इस पार ही गाड़ी खड़ी करनी पड़ेगी और पैदल ही एकमात्र लकड़ी के पुल का रास्ता है वह भी ग्रामीणों ने चंदा लगाकर इस लकड़ी के पुल का निर्माण कराया है. उन्होंने कहा कि जहां डिजिटल क्रांति की बात हो रही है और देश प्रदेश के विकास की बातें हुई वहां ग्राम वासियों को न हैंडपंप दिया गया न ही स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई. उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से कहना चाहूंगा कि यहां व्यवस्थाएं पूरी तरीके से नेस्तनाबूद हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत, चुनावी तैयारियों पर करेंगे मंथन
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जीत पर उन्होंने कहा कि झूठ का पर्दाफाश होगा, हम अपने विकास के नाम पर चुनाव लड़ेंगे और जनता तय करेगी. हम 350 प्लस सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमें लगता है जनता बहुत बुद्धिजीवी है और जनता 5 साल उत्तर प्रदेश के और 7 साल सेंट्रल गवर्नमेंट के देख चुकी है. उन्होंने कहा कि सभासद से लेकर राष्ट्रपति तक भाजपा का है, लेकिन विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश जीरो है, केवल झूठ के और फरेब के नाम पर यहां राजनीति चल रही है.