ETV Bharat / state

मठ के महात्मा ने खोदी अपनी कब्र, जानिए क्यों जिंदा समाधि लेने की दी धमकी - महात्मा मुकुंद पूरी

बाराबंकी के एट मठ में रहने वाले साधु ने प्रशासन को जिंदा समाधि लेने की दी धमकी दी है. साधु ने अपनी कब्र भी खोद ली है. जानिए इसके पीछे की वजह क्या है?

Etv Bharat
साधू ने जिंदा समाधि लेने की दी धमकी
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 9:24 PM IST

बाराबंकी: जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज एक साधु ने अजीब धमकी देकर हड़कंप मचा दिया है. साधु ने कहा है कि 30 अगस्त तक उसकी मांग पूरी नहीं की जाती तो वह 1 सितम्बर को जिंदा समाधि ले लेंगे. इसके लिए बाकायदा साधु ने तैयारी भी शुरू कर दी है और अपनी अपनी कब्र भी खोद रहे हैं.

साधु ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र.
साधु ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र.

जानकारी के अनुसार, राम सनेही घाट तहसील के भवनियपुर मजरे किठैया गांव रामजानकी का एक मठ है. इसी मठ में महात्मा मुकुंद पुरी पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं. मठ की तमाम भूमि आसपास के 4-5 गांवों में है. मुकुंद आरोप है कि महंत राजेश्वर पुरी चेला चैतनयपुरी ने मुकुंदपुरी के हक में वर्ष 2003 में एक पंजीकृत वसीयतनामा किया था. लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने मठ की जमीन का फर्जी ढंग से बैनामा करा लिया. जिसका वाद विचाराधीन है. बावजूद इसके विपक्षी लोग उस भूमि में जबरन दखलंदाजी कर परेशान करते हैं. साल 2016 से वह इसकी पैरवी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-बसपा नेता शकील अहमद कुरैशी का मीट प्लांट किया सील, जानिए क्यों हुई कार्रवाई?

बता दें कि मठ की जमीन बचाने के लिए यह मुकुंद पुरी पहले भी 8 महीने तक अन्न त्याग चुके हैं. तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई. लेकिन, उन्हें इंसाफ नही मिला. लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. मुकुंद पुरी का आरोप है कि तमाम प्रयास के बाद भी जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उन्होंने जिंदा समाधि लेने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने कब्र खोदनी भी शुरू कर दी है.

महात्मा मुकुंद पूरी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर 30 अगस्त तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह 1 सितंबर को जिंदा समाधि ले लेंगे. शिकायत की प्रति उन्होंने जूना अखाड़ा के सभापति, कमिश्नर अयोध्या, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को भी भेजी है.

यह भी पढ़े-बड़ा हादसा टला, किरायेदारों के खाली करते भरभरा कर गिरा मकान

बाराबंकी: जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज एक साधु ने अजीब धमकी देकर हड़कंप मचा दिया है. साधु ने कहा है कि 30 अगस्त तक उसकी मांग पूरी नहीं की जाती तो वह 1 सितम्बर को जिंदा समाधि ले लेंगे. इसके लिए बाकायदा साधु ने तैयारी भी शुरू कर दी है और अपनी अपनी कब्र भी खोद रहे हैं.

साधु ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र.
साधु ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र.

जानकारी के अनुसार, राम सनेही घाट तहसील के भवनियपुर मजरे किठैया गांव रामजानकी का एक मठ है. इसी मठ में महात्मा मुकुंद पुरी पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं. मठ की तमाम भूमि आसपास के 4-5 गांवों में है. मुकुंद आरोप है कि महंत राजेश्वर पुरी चेला चैतनयपुरी ने मुकुंदपुरी के हक में वर्ष 2003 में एक पंजीकृत वसीयतनामा किया था. लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने मठ की जमीन का फर्जी ढंग से बैनामा करा लिया. जिसका वाद विचाराधीन है. बावजूद इसके विपक्षी लोग उस भूमि में जबरन दखलंदाजी कर परेशान करते हैं. साल 2016 से वह इसकी पैरवी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-बसपा नेता शकील अहमद कुरैशी का मीट प्लांट किया सील, जानिए क्यों हुई कार्रवाई?

बता दें कि मठ की जमीन बचाने के लिए यह मुकुंद पुरी पहले भी 8 महीने तक अन्न त्याग चुके हैं. तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई. लेकिन, उन्हें इंसाफ नही मिला. लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. मुकुंद पुरी का आरोप है कि तमाम प्रयास के बाद भी जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उन्होंने जिंदा समाधि लेने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने कब्र खोदनी भी शुरू कर दी है.

महात्मा मुकुंद पूरी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर 30 अगस्त तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह 1 सितंबर को जिंदा समाधि ले लेंगे. शिकायत की प्रति उन्होंने जूना अखाड़ा के सभापति, कमिश्नर अयोध्या, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को भी भेजी है.

यह भी पढ़े-बड़ा हादसा टला, किरायेदारों के खाली करते भरभरा कर गिरा मकान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.