ETV Bharat / state

बाराबंकी: प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 6:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गई. वहीं प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने सीएचसी पर जमकर हंगामा किया और आरोपी डॉक्टर और एएनएम को निलंबित करने की मांग की.

बाराबंकी में प्रसूता की मौत पर हंगामा

बाराबंकी: डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई, जबकि बच्चा सुरक्षित है. प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि आरोपी डॉक्टर और एएनएम को निलंबित किया जाए. काफी देर बाद मौके पर पहुंचे एसीएमओ और पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ.

जानकारी देते सीएचसी अधीक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह.


जानिए क्या है पूरा मामला
कोठी थाना क्षेत्र के कलापुर गांव की रहने वाली नसरीन को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन गुरुवार को सीएचसी सिद्धौर लेकर गए थे. गर्भवती नसरीन को देखकर डॉक्टरों ने खून में हीमोग्लोबिन कम होने की बात बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन परिजन जिला अस्पताल नहीं ले गए और देर रात फिर सीएचसी पहुंच गए. मजबूरन डॉक्टरों ने नसरीन को भर्ती कर लिया.


रात में ही नसरीन ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन रात 3 बजे उसकी तबियत खराब हो गई. परिजनों का आरोप है कि बार-बार बुलाने के बाद भी न तो डॉक्टर यूसुफ खान मरीज को देखने आए और न ही एएनएम. लिहाजा नसरीन की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, लगाए मुर्दाबाद के नारे


मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में आ गए. मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई. काफी देर बाद सीएचसी पर पहुंचे एसीएमओ डॉ. धूसिया ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बाराबंकी: डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई, जबकि बच्चा सुरक्षित है. प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि आरोपी डॉक्टर और एएनएम को निलंबित किया जाए. काफी देर बाद मौके पर पहुंचे एसीएमओ और पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ.

जानकारी देते सीएचसी अधीक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह.


जानिए क्या है पूरा मामला
कोठी थाना क्षेत्र के कलापुर गांव की रहने वाली नसरीन को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन गुरुवार को सीएचसी सिद्धौर लेकर गए थे. गर्भवती नसरीन को देखकर डॉक्टरों ने खून में हीमोग्लोबिन कम होने की बात बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन परिजन जिला अस्पताल नहीं ले गए और देर रात फिर सीएचसी पहुंच गए. मजबूरन डॉक्टरों ने नसरीन को भर्ती कर लिया.


रात में ही नसरीन ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन रात 3 बजे उसकी तबियत खराब हो गई. परिजनों का आरोप है कि बार-बार बुलाने के बाद भी न तो डॉक्टर यूसुफ खान मरीज को देखने आए और न ही एएनएम. लिहाजा नसरीन की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, लगाए मुर्दाबाद के नारे


मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में आ गए. मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई. काफी देर बाद सीएचसी पर पहुंचे एसीएमओ डॉ. धूसिया ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Intro:बाराबंकी ,22 नवम्बर । डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई जबकि जच्चा सुरक्षित है ।प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया । परिजनों की मांग थी कि आरोपी डॉक्टर और एएनएम को निलंबित किया जाय । सीएचसी पर घण्टों अराजकता का माहौल रहा । काफी देर बाद मौके पर पहुंचे एसीएमओ और पुलिस द्वारा कार्यवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ ।Body:वीओ- बताते चलें कि कोठी थाना क्षेत्र के कलापुर गांव की रहने वाली नसरीन को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन गुरुवार को सीएचसी सिद्धौर लेकर गए थे । गर्भवती नसरीन को देखकर डॉक्टरों ने खून में हीमोग्लोबिन कम होने की बात बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था । लेकिन परिजन जिला अस्पताल नही ले गए और देर रात फिर सीएचसी पहुंच गए । मजबूरन डॉक्टरों ने नसरीन को भर्ती कर लिया । रात में ही नसरीन ने एक लड़के को जन्म दिया लेकिन रात 3 बजे उसकी तबियत खराब हो गई । परिजनों का आरोप है कि बार बार बुलाने के बाद भी न तो डॉक्टर यूसुफ खान मरीज को देखने आए और न ही एएनएम । लिहाजा नसरीन की मौत हो गई । मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया । किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में आ गए । घण्टो हंगामा रहा । मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया । काफी देर बाद सीएचसी पर पहुंचे एसीएमओ डॉ धूसिया ने कार्यवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया । अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी । जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई होगी ।
बाईट - डॉ हरप्रीत सिंह, सीएचसी अधीक्षक, सिद्धौरConclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.