बाराबंकी: रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के डलमऊ और आनंद पुरवा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की जमीनों पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान ने प्रशासन से शिकायत की. बावजूद इसके अभी तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता से दबंगों के हौंसले बढ़ रहे हैं.
तहसील दिवस पर की थी शिकायत
विद्यालय के प्रधानाध्यपक का कहना है कि विद्यालय की तरफ से हमने तहसील दिवस पर शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहा है. अभी तक कोई तहसील कर्मचारी जांच के लिए भी नहीं आया है. अगर प्रशासन यह जमीन खाली करा दे तो इसे बच्चों के लिए खेलने का मैदान बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- पुलिस विभाग ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा रहा हड़कंप
प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
ग्राम प्रधान शिवकरन यादव ने बताया कि हमने एसडीएम रामसनेहीघाट से तहसील दिवस पर शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई है. जमीन कब्जा मुक्त हो जाए तो बाउंड्री कराकर इसे खेल का मैदान बना दिया जाए. शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इससे सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों के हौसले और बुलंद होते नजर आ रहे हैं.