बाराबंकीः गंदगी और जलभराव के चलते बीते एक पखवारे से बाराबंकी के कई गांवों में बीमारी फैलने के बावजूद भी शिक्षा विभाग ने सबक नहीं लिया है. गंदगी और जलभराव से जिले के कई गांवों में मच्छर जनित रोगों का प्रकोप फैला है. बड़ेल स्थित परिषदीय स्कूलों में अक्सर जलभराव रहता है. मच्छरजनित रोगों के चलते बच्चे अक्सर बीमार हो जाते हैं.
इसे भी पढ़े- मुरादाबाद: मच्छरों के लिए ऐशगाह बना जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय
मच्छरजनित रोगों का है खतरा
- मामला बड़ेल के परिषदीय विद्यालय का है.
- परिसर में दो प्राथमिक और एक जूनियर स्कूल हैं.
- इसी परिसर में ब्लॉक संसाधन केंद्र और खण्ड शिक्षाधिकारी का कार्यालय भी है.
- परिसर में जरा सी बरसात में पानी भर जाता है.
- बच्चे इसी में होकर आते जाते हैं और उसी के बगल बैठकर पढ़ाई करते हैं.
- जलभराव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़े- लखनऊ के विभूति नगर थाने में पाया गया मच्छरों का लार्वा, स्वास्थ्य विभाग ने दिया नोटिस
कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस समय मच्छरजनित बीमारियां फैल रही हैं अगर ये बीमारियां यहां फैल गईं तो सभी क्या करेंगे.
-बबली सिंह , शिक्षिका
स्वास्थ्य विभाग समय समय पर अभियान चलाकर इन मच्छरजनित रोगों से बचाव के तमाम दिशा निर्देश जारी करता है. जलभराव न होने देने की हिदायतें देता है लेकिन जिम्मेदार ही गैरजिम्मेदार बने हैं.
-रमेश चन्द्रा , सीएमओ
विभाग के पास साफ सफाई के लिए बजट नहीं है. हम सीओ को इस बाबत पत्र लिखेगे और नगर निगम से यहां साफ-सफाई के लिए अनुरोध करेंगे.
-रुद्र प्रताप यादव , खण्ड शिक्षाधिकारी