ETV Bharat / state

पेशी पर आया बलात्कार का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार !

बाराबंकी जिले में कोर्ट में पेशी पर लाया गया अभियुक्त पुलिस कस्टडी से हुआ फरार. बलात्कार का आरोपी था फरार हुआ अभियुक्त.

बलात्कार का आरोपी फरार
बलात्कार का आरोपी फरार
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:18 PM IST

बाराबंकी : जिले में बलात्कार का आरोपी न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी न्यायालय से फरार होने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस काफी देर तक उसकी तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. कोर्ट से फरार हुए बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने एक टीम गठित की है.

बता दें कि बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त रेहान पुत्र को जहांगीराबाद ने गिरफ्तार किया था. अभियुक्त रेहान रामनगर थाना क्षेत्र के सआदतगंज का रहने वाला है. जहांगीराबाद पुलिस गुरुवार को उसे अदालत में पेश करने के लिए लेकर गई थी.

आरक्षियों की लापरवाही के कारण अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया. घटना के बाद अभियुक्त की सुरक्षा में तैनात आरक्षियों के हाथ-पांव फूल गए. इस बाबत सीओ सिटी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त रेहान न्यायालय परिसर से फरार हुआ है.

प्रथम दृष्टया इसमें पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हो रही है. फिलहाल फरार अभियुक्त की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- आगरा में डबल मर्डर: दबंगों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या की

बाराबंकी : जिले में बलात्कार का आरोपी न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी न्यायालय से फरार होने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस काफी देर तक उसकी तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. कोर्ट से फरार हुए बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने एक टीम गठित की है.

बता दें कि बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त रेहान पुत्र को जहांगीराबाद ने गिरफ्तार किया था. अभियुक्त रेहान रामनगर थाना क्षेत्र के सआदतगंज का रहने वाला है. जहांगीराबाद पुलिस गुरुवार को उसे अदालत में पेश करने के लिए लेकर गई थी.

आरक्षियों की लापरवाही के कारण अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया. घटना के बाद अभियुक्त की सुरक्षा में तैनात आरक्षियों के हाथ-पांव फूल गए. इस बाबत सीओ सिटी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त रेहान न्यायालय परिसर से फरार हुआ है.

प्रथम दृष्टया इसमें पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हो रही है. फिलहाल फरार अभियुक्त की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- आगरा में डबल मर्डर: दबंगों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.