बाराबंकीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश भर में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. वहीं 2017 वाली सफलता को दोहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं पार्टी के विभिन्न मोर्चों की जनसभाएं लगातार जारी हैं.
मंगलवार को बाराबंकी नगर पालिका कम्पाउंड में भाजपा महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में गुंडों के चलते महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन योगी सरकार ने गुंडों को सही जगह पहुंचा दिया है.
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रामेश्वरी त्रिवेदी की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद कांता कर्दम और विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा की शोध प्रमुख सुमनलता जायसवाल शामिल हुईं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि कांता कर्दम ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बेटियों की शादी के लिए उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव पर महिलाओं से जनसमर्थन भी मांगा. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से महिलाएं न केवल आगे तक पढ़ाई कर सकेंगी बल्कि वे पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हो सकेंगी.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने पूर्व की सपा, बसपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गुंडों के चलते महिलाएं सुरक्षित नहीं थी. उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल था. उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार में बेटियां बच भी रही हैं और पढ़ भी रही हैं.
कांग्रेस की प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं के लिए खास तौर पर मेनिफेस्टो जारी करने के सवाल पर कांता कर्दम ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक सबको पता है कि कांग्रेस ने महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है. अब वे मेनिफेस्टो में हवाई जहाज देने की बात करें तो कोई नहीं मान सकता. कांग्रेस को पता है कि उनकी सरकार नहीं बनेगी. इसलिए वो जो चाहे घोषणा कर दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप