बाराबंकी: सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बुधवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
सफदरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाईवे से चंदवारा जाने वाली सड़क पर बुधवार को ग्रामीणों ने एक शव देखा. युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि युवक का सिर नहर की पुलिया पर टिका था. जबकि, धड़ सड़क पर लटक रहा था. युवक के हाथ में एक तमंचा भी था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि शव पड़ोसी जैदपुर थाना क्षेत्र के ईचौलिया गांव निवासी राजेश वर्मा का है.
मामले की जानकारी होने पर राजेश वर्मा का भाई बृजेश वर्मा पहुंच गया. बृजेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मंगलवार की शाम 4 बजे निकला था. जहां उसकी अपने भाई राजेश से मुलाकात मुश्कीनगर स्थित एक शराब के ठेके के पास हुई थी. वहां उसने बताया कि भैया गाड़ी लेते जाओ. हम किसी काम से बाहर जा रहे हैं. इसके बाद वह अपने भाई की बाइक लेकर घर चला आया. बृजेश ने इस हत्या में अपने पट्टीदारों पर अशंका जाहिर की है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले पट्टीदारों की उसके साथ मारपीट हुई थी. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.
बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सफदरगंज थाना क्षेत्र एक शव पाया गया है. वहां पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किये गए हैं. मामले में छानबीन की जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर आएंगे. उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.