बाराबंकी: अयोध्या से लखनऊ लौट रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का बाराबंकी में जोरदार स्वागत किया गया. प्रदेश प्रभारी के पहली बार बाराबंकी पहुंचने पर जिले के भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह दिखा. इस दौरान राधा मोहन सिंह ने जिला भाजपा पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से औपचारिक बातचीत के बाद उन्हें सम्बोधित किया. उन्होंने वर्तमान किसान आंदोलन की बात करते हुए कहा कि विपक्षी लोग देश के अन्नदाताओं को बरगलाने में लगे हैं. मगर उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसानों में यदि कोई संशय है तो उसे दूर करने के लिए किसानों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से सरकार खुले मन से बात करने को तैयार है.
विपक्षी दल किसानों को बरगला रहे : राधामोहन सिंह - बाराबंकी समाचार
बाराबंकी में राधा मोहन सिंह ने कहा कि विपक्ष देश के किसानों को बरगलाने में जुटा है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर यदि किसानों में कोई संशय है तो सरकार उसे दूर करने के लिए हमेशा तैयार है.
बाराबंकी: अयोध्या से लखनऊ लौट रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का बाराबंकी में जोरदार स्वागत किया गया. प्रदेश प्रभारी के पहली बार बाराबंकी पहुंचने पर जिले के भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह दिखा. इस दौरान राधा मोहन सिंह ने जिला भाजपा पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से औपचारिक बातचीत के बाद उन्हें सम्बोधित किया. उन्होंने वर्तमान किसान आंदोलन की बात करते हुए कहा कि विपक्षी लोग देश के अन्नदाताओं को बरगलाने में लगे हैं. मगर उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसानों में यदि कोई संशय है तो उसे दूर करने के लिए किसानों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से सरकार खुले मन से बात करने को तैयार है.