बाराबंकी: मुख्य सचिव के जारी निर्देश के बाद जिले में कई निजी चिकित्सकों ने क्लीनिक खोलने शुरू कर दिए हैं, लेकिन वो कोरोना वायरस को लेकर डरे हुए हैं. चिकित्सकों का मानना है कि इससे भीड़ बढ़ेगी और एहतियात बरतने में चूक भी हो सकती है. हालांकि कोशिश की जाएगी कि सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे.
चिकित्सकों में कोरोना वायरस का खौफ
लॉकडाउन लागू होने के बाद जिले के निजी चिकित्सकों ने अपने-अपने क्लीनिक बंद कर दिए थे. क्लीनिक बंद होने से मरीजों को परेशानी होने लगी थी. इसको देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी जिलों के निजी चिकित्सकों को उनके क्लीनिक खोलने के आदेश दिए हैं. बाराबंकी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस आदेश का अनुपालन करना शुरू कर दिया है.
मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश
वहीं इसको लेकर चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में भीड़ बढ़ेगी. साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बरती जाने वाली सतर्कता में चूक भी हो सकती है. हालांकि चिकित्सकों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी अनुपालन कराना शुरू कर दिया है. मरीजों को हाथ धोकर और हाथों को सैनिटाइज कर ही अंदर आने दिया जा रहा है. साथ ही उनको दूर-दूर बैठाया जा रहा है.