बाराबंकी: भाई-बहन के अटूट रिश्ते की डोर इतनी मजबूत होती है कि उसे जेल की सलाखें भी नहीं रोक पाती. रक्षाबंधन के इस पर्व पर दूर-दराज से आई बहनों ने जेल पहुंचकर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सलामती की दुआएं मांगी.
राखी बांधते वक्त भावुक हुई बहनें
- बहने अपने भाइयों को दूर-दराज से राखी बांधने आईं.
- जेल के बाहर बहनों की लंबी लाइन देखने को मिली.
- प्रशासन की ओर से जेल में राखी मनाए जाने को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे.
- किसी बहन को कोई परेशानी न हो इसके लिए जेल में महिला और पुरुष स्टाफ लगाया गया था.