बाराबंकी: थाना क्षेत्र जहांगीराबाद में ससुराल वालों ने पर एक गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है. मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए, पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है.
घटना से पांच दिन पहले ही पम्मी ने अपने भाई को फोन पर रोते हुए बताया कि उसके पति ने उसको बहुत मारा पीटा और साड़ी से गला दाब दिया, जिसके बाद पम्मी के मायके वालों ने उसे और रामराज को फोन करके समझाया. पम्मी को सात महीने का गर्भ भी था.
अचानक सोमवार को उसके भाई को खबर मिली की उसकी बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी है. परिजन जब पम्मी की ससुराल पहुंचे तो उसके गले और शरीर पर चोट के कई निशान थे. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति, सास ,ससुर और देवर के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.