ETV Bharat / state

बाराबंकी: तीसरी आंख की निगरानी में होगी प्रीबोर्ड की परीक्षा - बाराबंकी समाचार

यूपी के बाराबंकी में बोर्ड परीक्षाओं को हर हाल में नकल विहीन कराने के लिए बाराबंकी के शिक्षा विभाग ने अभी से कमर कस ली है. विभाग प्रीबोर्ड परीक्षा को भी तीसरी आंख की निगरानी में कराने जा रहा है.

etv bharat
जिला विद्यालय निरीक्षक
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:44 PM IST

बाराबंकी: बोर्ड परीक्षाओं को हर हाल में नकलविहीन कराने के लिए बाराबंकी के शिक्षा विभाग ने अभी से कमर कस ली है. परीक्षा केंद्रों की निगरानी ठीक ढंग से हो सकेगी या नहीं इसको परखने के लिए जिले का शिक्षा विभाग अनूठा प्रयोग करने जा रहा है. इसके लिए विभाग प्रीबोर्ड परीक्षा को भी तीसरी आंख की निगरानी में कराने जा रहा है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सभी 100 परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जायेगी.

सीसीटीवी की निगरानी में होगी प्रीबोर्ड परीक्षा.

कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा

  • जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
  • जहां से हर केंद्र की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.
  • वेबकास्टिंग कराने से मुख्यालय में बैठे अधिकारी एक क्लिक में पूरे जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र के किसी कमरे का हाल जान लेंगे.
  • केंद्र की हर गतिविधि पर पूरी नजर रहेगी.
  • जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 41511 परीक्षार्थी तो इंटर में 31395 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
  • पिछली बार की अपेक्षा इस बार हाईस्कूल में जहां 408 परीक्षार्थी घट गए हैं वहीं इंटर में 2468 परीक्षार्थी बढ़ गए हैं.

वेब कास्टिंग के जरिए होगी निगरानी
अगले महीने 18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल और नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए जिले में सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी से नजर रखकर परीक्षा सम्पन्न करा चुके यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं को और अधिक शुचितापूर्ण बनाने के लिए चुनाव की तर्ज पर वेब कास्टिंग कराने का फैसला किया है. सभी केंद्रों पर वायस रिकॉर्डर युक्त डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरे और केंद्र वाई फाई से लैस हो चुके हैं. सिस्टम काम करता है या नहीं इसको परखने के लिए गुरुवार से शुरू हो रही प्रीबोर्ड परीक्षा में इसका पूर्वाभ्यास होने जा रहा है. केंद्र व्यवस्थापकों को इसके निर्देश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - जामिया में शुरू हुई MA की परीक्षाएं, छात्रों के स्वागत के लिए लेगे पोस्टर

प्रीबोर्ड परीक्षा को सीसीटीवी की निगरानी कराए जाने के पीछे मंशा है कि इससे एक तो परीक्षार्थियों के अंदर का भय खत्म होगा. दूसरा इससे किसी भी केंद्र पर अगर कोई कमी आ रही होगी तो उसे पहले ही दूर कर लिया जाएगा.
- राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

Intro:बाराबंकी ,14 जनवरी । बोर्ड परीक्षाओं को हर हाल में नकल विहीन कराने के लिए बाराबंकी के शिक्षा विभाग ने अभी से कमर कस ली है । परीक्षा केंद्रों की निगरानी ठीक ढंग से हो सकेगी या नही इसको परखने के लिए जिले का शिक्षा विभाग अनूठा प्रयोग करने जा रहा है । इसके लिए विभाग प्रीबोर्ड परीक्षा को भी तीसरी आंख की निगरानी में कराने जा रहा है । जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सभी 100 परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जायेगी ।


Body:वीओ - अगले महीने 18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल और नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए जिले में सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी से नजर रखकर परीक्षा सम्पन्न करा चुके यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं को और अधिक सुचिता पूर्ण बनाने के लिए चुनाव की तर्ज पर वेब कास्टिंग कराने का फैसला किया है ।सभी केंद्रों पर वायस रिकॉर्डर युक्त डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरे और केंद्र वाई फाई से लैस हो चुके हैं। सिस्टम काम करता है या नही इसको परखने के लिए गुरुवार से शुरू हो रही प्रीबोर्ड परीक्षा में इसका पूर्वाभ्यास होने जा रहा है । केंद्र व्यवस्थापकों को इसके निर्देश जारी किए गए हैं ।
बाईट- डॉ पूनम सिंह ,प्रधानाचार्या , राजकीय बालिका इंटर कालेज बाराबंकी

वीओ - जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है । जहां से हर केंद्र की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी । वेबकास्टिंग कराने से मुख्यालय पर बैठे अधिकारी एक क्लिक में पूरे जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र के किसी कमरे का हाल जान लेंगे । केंद्र की हर गतिविधि पर पूरी नजर रहेगी ।जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 41511 परीक्षार्थी हैं तो इंटर में 31395 परीक्षार्थी शामिल होंगे । पिछली बार की अपेक्षा इस बार हाईस्कूल में जहां 408 परीक्षार्थी घट गए हैं वहीं इंटर में 2468 परीक्षार्थी बढ़ गए हैं । प्रीबोर्ड परीक्षा को सीसीटीवी की निगरानी कराए जाने के पीछे उनकी मंशा है कि इससे एक तो परीक्षार्थियों के अंदर का भय खत्म होगा दूसरे इससे किसी भी केंद्र पर अगर कोई कमी आ रही होगी तो उसे पहले ही दूर कर लिया जाएगा ।
बाईट- राजेश कुमार वर्मा , जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.