बाराबंकीः जिले में मस्जिदों और ईदगाहों में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जहां मस्जिदों और ईदगाह पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था.
गले मिलकर दी बकरीद की बधाईः
- बकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पिछले दो हफ्तों से पूरी तरह सतर्क था.
- जगह-जगह शांति समितियों की बैठक कर आम जनमानस को हिदायतें दी गई थीं.
- जिला प्रशासन की तरफ से कुर्बानी वाले स्थलों का प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण भी किया.
- प्रशासन की ओर से खुले में और सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी करने से मना किया गया है.
- ईदगाह कमेटी ने लोगों से अपील की है कि कोई भी ऐसा काम न हो, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे.
इसे भी पढ़ेः- बाराबंकी के इस उपवन में आपको दिखेंगे गांधीजी के पसंदीदा पेड़