बाराबंकी : पहले चरण के चुनाव में कुछ स्थानों पर भले ही ईवीएम मशीनों के खराब हो जाने की खबरें आई हों. लेकिन बाराबंकी में 6 मई को होने जा रहे मतदान के दौरान किसी भी मशीन के खराब होने की संभावना न रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मशीनों की कमी न हो इसके लिए हर विधानसभा में 14 फीसदी अतिरिक्त ईवीएम और 24 फीसदी अतिरिक्त वीवीपैट दिए जा रहे हैं.
जाने क्या है पूरा मामला :
- पहली बार इस चुनाव में ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनें भी लगाई जा रही हैं.
- अब तक कई चरणों मे मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की महत्ता और प्रयोग को लेकर जिला प्रशासन जागरूक कर चुका है.
- मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षित कर दिया गया है.
- प्रशासन का दावा है कि मशीनों के खराब होने की संभावना न के बराबर है.
- अगर किसी मशीन में कोई मामूली खराबी आ भी जाती है तो उसे तुरंत ही ठीक कर लिया जाएगा.
- अगर कोई मेजर खराबी आ गई तो तुरन्त मशीन बदल दी जाएगी.
- जिला निर्वाचन अधिकारी उदय भानु त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिए अतिरिक्त मशीनों का प्रबंध कर लिया गया है .
- बाराबंकी लोकसभा में कुल 1667 मतदान केंद्र और 2636 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. हर बूथ पर एक मशीन रहेगी लिहाजा 2636 ईवीएम और इतनी ही वीवीपैट की आवश्यकता होगी.
- प्रशासन ने 3004 ईवीएम मशीनें और 3261 वीवीपैट का प्रबंध कर रखा है.
- प्रशासन ने करीब करीब हर विधानसभा क्षेत्र में 14 फीसदी अतिरिक्त ईवीएम मशीनें और 24 फीसदी अतिरिक्त वीवीपैट का प्रबंध कर रखा है.
जिला निर्वाचन अधिकारी उदय भानु त्रिपाठी का कहना है कि अगर किसी मशीन में कोई बड़ी खराबी आ जाती है, तो तुरन्त दूसरी मशीन लगा दी जाएगी ताकि मतदान बाधित न हो.