बाराबंकी: जिले में पुलिस विभाग की तरफ से विशेष रूप से एक मोबाइल रिकवरी टीम गठित की गई है. इस स्पेशल सेल ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए हुए 35 मोबाइल फोन्स को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. इन सभी मोबाइल की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है. गुरुवार को इन सभी मोबाइल के हकदारों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाया गया, जहां पुलिस कप्तान की तरफ से ये मोबाइल उन्हें सौंप दिए गए.
मोबाइल पाकर संतुष्ट दिखे लोग
जिले में आए दिन मोबाइल चोरी होने या उनके गुम हो जाने की शिकायतें पुलिस विभाग में की जाती हैं. पुलिस विभाग के पास इन मोबाइलों को तलाशने की खासी चुनौती रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने इसके लिए एक विशेष सेल बनाने का फैसला लिया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने सर्विलांस सेल में मोबाइल रिकवरी सेल का खास तौर पर गठन किया. इस सेल से जुड़े पुलिसकर्मियों ने मेहनत करके खोए हुए मोबाइल फोन्स के डिजिटल डेटा इकट्ठा किए और उसके जरिए फोन की लोकेशन तलाशी. इस तरह पुलिस ने 35 मोबाइल रिकवर कर लिए. इन रिकवर मोबाइलों की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये है.
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इनके हकदारों को बुलाया गया और मोबाइल फोन सौंपे गए. बरामद हुए मोबाइलों के हकदार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इनमें से एक मोबाइल का मालिक अमेठी जिले का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी के मोबाइल या तो चोरी हो गए थे या फिर कहीं गिर गए थे.