बाराबंकी : शहर के सफदरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में अवैध गतिविधि की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां भगदड़ मच गई. होटल में कई कपल्स थे, जो भागने लगे. इनमें से एक कपल खिड़की से कूदकर भाग निकला. बाकी से पुलिस ने पूछताछ की. इनकी पुलिस ने काउंसलिंग भी की. हालांकि बाद में सबको छोड़ दिया गया.
सीओ सदर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को सुबह सफदरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित एक होटल में कुछ युवक और युवतियों की गलत गतिविधि की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद सीओ सदर के नेतृत्व में लोकल पुलिस, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम, महिला पुलिस और कुछ एनजीओ और उनके काउंसलर के साथ होटल में छापेमारी की गई. अचानक हुई छापेमारी से वहां हड़कम्प मच गया. युवक और युवतियां इधर-उधर भागने लगे. एक कपल तो खिड़की से कूदकर भाग निकला. पुलिस टीम ने इन सभी जोड़ों को हिरासत में ले लिया. होटल के रजिस्टर को चेक किया गया तो सभी की इंट्री मिली. जिसमें आधार कार्ड दर्ज था. सभी लोग बालिग पाए गए. उनके बारे में दर्ज जानकारी सही पाई गई. लिहाजा इनकी काउंसिलिंग कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
सीओ सदर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि कोई भी इलीगल घटना न हो लिहाजा प्रिवेंटिव ऐक्शन लिया जाएगा. बताया कि होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों की मीटिंग कर उनको सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही होटलों और रेस्टोरेंट की रैंडम चेकिंग कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें : दो बहनों के साथ दुष्कर्म मामले में एक दोषी को 20 साल कैद, दो आरोपी हैं नाबालिग