ETV Bharat / state

मालिक से रुपये हड़पने के लिए सेल्समैन ने रची ऐसी कहानी जिसने पुलिस विभाग में मचा दिया हड़कम्प - फर्जी लूट का खुलासा

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने 2 लाख रुपयों की फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छुपाए गए 1 लाख 79 हजार 460 रुपयों से भरे बैग को बरामद कर लिया है.

सेल्समैन ने की फर्जी लूट
सेल्समैन ने की फर्जी लूट
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:24 PM IST

बाराबंकी: जिले में एक सेल्समैन ने अपने मालिक का रुपया हड़पने के लिए 2 लाख रुपयों की फर्जी लूट की ऐसी कहानी रची जिसने पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया.सेल्समैन द्वारा गढ़ी गई कहानी में झोल देख संदेह के आधार पर पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी जोड़ी तो इस फर्जी लूट का राजफाश हो गया.फिलहाल पुलिस ने साजिशकर्ता सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छुपाए गए 1 लाख 79 हजार 460 रुपयों से भरे बैग को बरामद कर लिया है.

क्या है घटनाक्रम
गोंडा जिला अंतर्गत थाना तरबगंज के रगडग़ंज बाजार निवासी अजीत कुमार ने शनिवार को मसौली थाने पर सूचना दी थी कि रामनगर और मेलारायगंज में उनकी शराब की दुकानें हैं. शनिवार यानी 16 अक्टूबर को शराब बिक्री का करीब 2 लाख रुपया लेकर उनका सेल्समैन सोनू यादव लेकर उनके पास आ रहा था तभी दोपहर में करपिया नहर के आगे दो अज्ञात व्यक्तियों जो स्विफ्ट डिजायर कार से आये और सेल्समैन सोनू यादव से रुपये लूटकर भाग गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट की सूचना ने पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया.आनन फानन पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने तीन टीमों का गठन कर इस लूट का खुलासा करने का निर्देश दिया.पुलिस टीमों ने जब सेल्समैन से पूछताछ शुरू की तो उसकी कहानी में कुछ झोल नजर आया.लिहाजा मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो घटना का राजफाश हो गया.

कैसे रची साजिश
दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणी पुरवा निवासी सेल्समैन सोनू यादव लगभग 03 वर्षों से वादी अजीत कुमार की शराब की दुकान पर काम कर रहा है. इन दुकानों से वो बिक्री के रुपये लेकर वादी तक पहुंचाता था. सेल्समैन सोनू को रुपयों की जरूरत थी लिहाजा उसने रुपये हड़पने की योजना बनाई.योजना के मुताबिक घटना वाले दिन यानी शनिवार को दोपहर तक उसने दुकानों से 1 लाख 79 हजार 460 रुपये इकट्ठा किये और उन्हें लेकर चला. जब वो नेवला करसंडा करपिया नहर के पास पहुंचा तो योजना के मुताबिक सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दिया और रुपयों को वहीं पास में झाड़ियों में छिपा दिया.इसके बाद टेम्पो पर बैठकर 4-5 घण्टे घूमता रहा और शाम को मालिक अजीत कुमार को राह चलते व्यक्ति से फोन मांगकर लूट की खबर दी.वादी ने ये सूचना मसौली पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस ने घटना का खुलासा किया.

बाराबंकी: जिले में एक सेल्समैन ने अपने मालिक का रुपया हड़पने के लिए 2 लाख रुपयों की फर्जी लूट की ऐसी कहानी रची जिसने पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया.सेल्समैन द्वारा गढ़ी गई कहानी में झोल देख संदेह के आधार पर पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी जोड़ी तो इस फर्जी लूट का राजफाश हो गया.फिलहाल पुलिस ने साजिशकर्ता सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छुपाए गए 1 लाख 79 हजार 460 रुपयों से भरे बैग को बरामद कर लिया है.

क्या है घटनाक्रम
गोंडा जिला अंतर्गत थाना तरबगंज के रगडग़ंज बाजार निवासी अजीत कुमार ने शनिवार को मसौली थाने पर सूचना दी थी कि रामनगर और मेलारायगंज में उनकी शराब की दुकानें हैं. शनिवार यानी 16 अक्टूबर को शराब बिक्री का करीब 2 लाख रुपया लेकर उनका सेल्समैन सोनू यादव लेकर उनके पास आ रहा था तभी दोपहर में करपिया नहर के आगे दो अज्ञात व्यक्तियों जो स्विफ्ट डिजायर कार से आये और सेल्समैन सोनू यादव से रुपये लूटकर भाग गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट की सूचना ने पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया.आनन फानन पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने तीन टीमों का गठन कर इस लूट का खुलासा करने का निर्देश दिया.पुलिस टीमों ने जब सेल्समैन से पूछताछ शुरू की तो उसकी कहानी में कुछ झोल नजर आया.लिहाजा मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो घटना का राजफाश हो गया.

कैसे रची साजिश
दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणी पुरवा निवासी सेल्समैन सोनू यादव लगभग 03 वर्षों से वादी अजीत कुमार की शराब की दुकान पर काम कर रहा है. इन दुकानों से वो बिक्री के रुपये लेकर वादी तक पहुंचाता था. सेल्समैन सोनू को रुपयों की जरूरत थी लिहाजा उसने रुपये हड़पने की योजना बनाई.योजना के मुताबिक घटना वाले दिन यानी शनिवार को दोपहर तक उसने दुकानों से 1 लाख 79 हजार 460 रुपये इकट्ठा किये और उन्हें लेकर चला. जब वो नेवला करसंडा करपिया नहर के पास पहुंचा तो योजना के मुताबिक सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दिया और रुपयों को वहीं पास में झाड़ियों में छिपा दिया.इसके बाद टेम्पो पर बैठकर 4-5 घण्टे घूमता रहा और शाम को मालिक अजीत कुमार को राह चलते व्यक्ति से फोन मांगकर लूट की खबर दी.वादी ने ये सूचना मसौली पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस ने घटना का खुलासा किया.

इसे भी पढ़ें- 75 दिन बाद मिला जवान का शव...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.