बाराबंकीः जिले में हॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सगे भाई पर बहन की हत्या का आरोप है. यही नहीं हत्या के आरोप से खुद को बचाने के लिए बहन के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर मुकदमा भी लिखा दिया था. पुलिस ने जब इस केस की कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो महिला की हत्या का खुलासा हो गया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
8 महीने पहले मिला था महिला का शव
बीते 15 जून को फतेहपुर कोतवाली के गुडौली गांव में नहर के किनारे पिपरमिंट के खेत मे एक महिला का क्षत विक्षत हालत में शव मिला था. युवती की शिनाख्त न होने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इस कोल्ड ब्लडेड मर्डर के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गई थी. इन टीमों द्वारा विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को इस घटना में शामिल मृतका के भाई रंजीत कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. युवक को सेनपुरवा नगर कोतवाली के रामनगर रोड साढ़ेमऊ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया.
क्या है पूरा मामला
नगर कोतवाली के जसमन्डा गांव का रहने वाले राजमल रैदास थाना नगर कोतवाली के सेनपुरवा के रहने वाले बबलू वर्मा के यहां काम करता था. राजमल का सम्बंध रंजीत की बहन से हो गया था. रंजीत और उसके घर वालों ने राजमल को काफी समझाया बुझाया. लेकिन वो नहीं मान रहा था और उसने चोरी छुपे युवती से मिलना जारी रखा. इससे गुस्साए रंजीत और उसके घरवालों ने साल 2018 में राजमल और उसके पिता भुल्लर को जमकर मारा पीटा. बाद में इलाज के दौरान भुल्लर की मौत हो गई. इस मामले मे रंजीत के पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया था.
मामले में सुलह की हुई कोशिश
इस मामले में रंजीत पक्ष ने सुलह के लिए खेत बेच डाला और रुपये मध्यस्थता कर रहे लोगों को दिया. लेकिन पैसा इधर उधर हो गया और बात नहीं बनी. उसके बाद इसी मामले में रंजीत को भी जेल जाना पड़ा.
बदनामी के चलते बहन की कर दी शादी
बदनामी के चलते साल 2018 में रंजीत ने अपनी बहन की शादी मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सिकोहना गांव के एक युवक से कर दी थी. इसके बाद भी उसने अपने प्रेमी राजमल से बातें करनी बंद नहीं की. यही नहीं मई 2020 में वो राजमल के साथ भाग गई. घर वालों की काफी कोशिशों के बाद 8-9 दिन बाद लौटी. लेकिन ससुराल जाने को राजी नहीं हुई.
रंजीत ने हत्या की बनाई योजना
14 जून 2020 को रंजीत ने अपनी बहन से कहा कि तुम अगर राजमल के साथ ही रहना चाहती हो, तो चलो तुमको राजमल के पास पहुंचा देता हूं. योजना के मुताबिक अपनी बाइक से लेकर गुडौली शारदा नहर के पास पहुंचा. बाइक की डिक्की से बांका निकाला और अपनी बहन पर कई वार करके उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को कुछ दूरी पर फेंककर फरार हो गये.
हत्या को छुपाने के लिए गढ़ी कहानी
इस हत्या का राज छिपाने और राजमल को फंसाने के लिए उसने योजना बनाई और बहन के अपहरण की झूठी कहानी बनाई. उसने कोर्ट से राजमल के खिलाफ 8 नवम्बर को नगर कोतवाली में अपहरण और फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कराया. तफ्तीश के दौरान मृतका के फोटो और फतेहपुर के गुडौली नहर के किनारे मिली महिला के शव के फोटो मिलान के बाद पुलिस ने इस कोल्ड ब्लड मर्डर का खुलासा कर दिया.