लूट की ऐसी रची फर्जी कहानी जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान - फर्जी लूट की कहानी
यूपी के बाराबंकी में दो सगे भाइयों ने उधार के रुपये वापस न करना पड़े इसलिए अपने साथ हुई लूट की एक फर्जी कहानी रच डाली. पुलिस ने इन दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी और गलत सूचना देने का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
बाराबंकी: जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लाही में दो सगे भाइयों ने उधारी चुकाने से बचने के लिए लूट की फर्जी कहानी गढ़ डाली. इतना ही नहीं प्लांड तरीके से तैयार किये गए ड्रामे से दोनो भाइयों ने पुलिस को घण्टों हलकान किया, लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से दोनों से पूछताछ की तो पूरी कहानी से पर्दा उठ गया. पुलिस ने इन दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी और गलत सूचना देने का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चलें कि हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लाही निवासी दिलीप कुमार सोनी पुत्र ठाकुर कुमार सोनी ने हैदरगढ़ थाने में सूचना दी कि बीती 28 अगस्त की शाम को वह अपने भाई दीपक कुमार सोनी के साथ अपनी नेरथुआ मोड़ स्थित ज्वेलर्स की दुकान बंद करके घर जा रहा था. रास्ते में शराब के ठेके से आगे आने पर 3 अज्ञात प्लेटिना सवार व्यक्तियों ने पीछे से आकर धक्का दे दिया और गोली चला दी जो मुझे लगी और मैं नीचे गिर गया. इस दौरान अज्ञात हमलावर मेरे भाई दीपक सोनी से बैग छीनकर रायबरेली की तरफ भाग गए. उसने बैग में 25 जोड़ी बिछिया, 2 लॉकेट, 50 पीस नाक की कील तथा 50 हजार रुपये नकद होने की बात पुलिस को बताई. सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की इस वारदात ने पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई थी. वादी दिलीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 394आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: दारोगा के बेटे ने मामूली बात पर युवक को पीटा, घटना के बाद हुआ फरार